Agra News: खबरें आगरा की....
ताज पश्चिमी गेट पर निकला अजगर
आगरा, 04 दिसम्बर। ताजमहल के निकट एक बार फिर निकल आए अजगर में पर्यटकों में अफरा-तफरी मचा दी। इस बार करीब सात फीट लंबा अजगर पश्चिमी प्रवेश द्वार के निकट निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय व्यक्ति सुंदर पहलवान की मदद से अजगर को रेस्क्यू कराया। जिसके बाद इसे जंगल में छोड़ दिया गया। सुंदर पहलवान का कहना है कि यहां अजगर निकलना बड़ी बात नहीं है। जंगल सटा हुआ है, जहां से ये जंतु मार्ग पर आ जाते हैं।
________________________________________
सारस्वत संगम पत्रिका का विमोचन
आगरा, 04 दिसंबर। सारस्वत ब्राह्मण महासभा द्वारा सारस्वत संगम पत्रिका के पंचम सोपान एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के सूचना-पत्रक का गुरुवार को विमोचन किया गया। सम्मान समारोह 7 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. विनोद सारस्वत, संतोष सारस्वत, यतेंद्र सारस्वत, सत्य प्रकाश सारस्वत, प्रमोद सारस्वत, तरुण सारस्वत, महेश सारस्वत, डॉ.मदन मोहन शर्मा मौजूद रहे।
________________________________________
आगरा का हैरी पाराशर ने क्वार्टर फाइनल में
आगरा, 04 दिसंबर। गुजरात बड़ोदरा में पैरा राष्ट्रीय टेबल टेनिस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश की ओर से आगरा के हैरी पाराशर ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
यह जानकारी देते हुए राजेंद्र पाराशर ने बताया कि हैरी ने उत्तराखंड के विवेक जोशी को पहले राउंड में 2=0 से हराया। दूसरे राउंड में अंशुल सिंह मध्य प्रदेश को 2=0 से हराया। प्री क्वार्टर फाइनल मैं उत्तर प्रदेश के ही बिट्टू कुमार गुप्ता को 3=0 से हराया और राष्ट्रीय रैंकिंग में अंतिम आठ में अपनी जगह बनाई।
क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर डॉ अलका शर्मा, सौरभ पोद्दार, मनोज पाराशर, जुनेद सलीम, माधवी बघेल ने हर्ष व्यक्त किया।
________________________________________
सदर बाजार कमेटी ने टोरेंट पावर को सराहा
आगरा, 04 दिसम्बर। सदर बाजार के पास अल्लाहबख्श विद्युत सब स्टेशन के एक बड़े ट्रांसफार्मर में विगत दिवस आग लगने की घटना के बाद टोरेंट पावर कंपनी की विद्युत आपूर्ति को लेकर की गई त्वरित कार्रवाई के लिए सदर बाजार कमेटी ने आभार जताया।
कमेटी के अध्यक्ष भूषण कुमार, सचिव मयंक सौंधी और कोषाध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने कहा कि अग्निकांड के बावजूद पूरे सदर बाजार व आसपास की लाइट बाधित नहीं हुई। इसके लिए वे टोरेंट पावर की सराहना करते हैं।
________________________________________
जटिल ऑपरेशन: बिना गर्भाशय हटाए निकाली रसौली
आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने एक बेहद जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए 25 वर्षीय मरीज़ के गर्भाशय से 20×18 सेंटीमीटर की बड़ी रसौली (फाइब्रॉइड) को बिना गर्भाशय हटाए सुरक्षित रूप से निकाल दिया।
फ़िरोज़ाबाद की रहने वाली मरीज़ लंबे समय से पेट दर्द, भारीपन, अनियमित मासिक धर्म और गर्भधारण में कठिनाई जैसी समस्याओं से जूझ रही थी। उन्होंने फ़िरोज़ाबाद व आसपास के कई अस्पतालों में परामर्श लिया, जहां अधिकांश जगहों पर उन्हें हिस्टेरेक्टॉमी (गर्भाशय हटाने) की सलाह दी गई। कम उम्र और भविष्य में मां बनने की इच्छा के कारण वे मानसिक रूप से बेहद परेशान थीं। एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर महिला रोग विशेषज्ञों की टीम ने विस्तृत जांच के बाद निर्णय लिया कि रसौली को हटाते समय गर्भाशय को सुरक्षित रखा जा सकता है। यही निर्णय मरीज़ के जीवन की दिशा बदलने वाला साबित हुआ। यह जटिल ऑपरेशन करने वाली डॉक्टरों की टीम में प्रो. निधि गुप्ता, प्रो. आशा, डॉ. नीलम, डॉ. अक्रिष्टि शामिल थीं। यह उपलब्धि न केवल चिकित्सा विशेषज्ञता का उदाहरण है, बल्कि उन युवा महिलाओं के लिए आशा की किरण भी है, जो मातृत्व की इच्छा रखती हैं।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments