दिल्ली के झंडेवालान स्थित बाबा पीर रतन नाथ मंदिर पर बुलडोजर द्वारा तोड़फोड़ के खिलाफ आगरावासी श्रद्धालुओं ने जताया रोष
आगरा, 21 दिसम्बर। मोदी-योगी! सुनो पुकार, हिंदू तुमको रहे निहार.. कुछ इस भावना के साथ दिल्ली के झंडेवालान स्थित बाबा श्री पीर रतन नाथ के मंदिर पर विगत 29 नवंबर को दिल्ली नगर निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा बुलडोजर से तोड़फोड़ करने के विरोध में देश-दुनिया में निरंतर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच आगरावासी श्रद्धालुओं ने भी सामूहिक रोष व्यक्त किया। श्रद्धालुओं ने इसे हिंदुओं की आस्था पर गंभीर चोट बताया।
रविवार को बाबा पीर रतन नाथ के अनुयायियों ने सिकंदरा एंक्लेव स्थित मंदिर दरगाह परिसर में राम नाम के महामंत्र का जाप करते हुए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।
प्रधान सेवादार कँवल मल्होत्रा ने कहा कि साक्षात शिव के अवतार श्री गुरु गोरखनाथ के परम शिष्य श्री पीर रतन नाथ का वह पवित्र स्थान आज खतरे में है जिसे 1400 वर्षों से हिंदू समाज पूजता, मानता और सँभालता आ रहा है। जहाँ पिछले 16 वर्षों से अखंड राम ज्योति के साथ-साथ हरे राम हरे राम का पाठ और नियमित पूजा अर्चना जारी है, जहाँ गौ माता की नित्य सेवा की जाती थी, जहाँ हजारों सेवकों का रोजाना भंडारा बनता था, जहाँ तुलसी वन का पवित्र स्थल है.. वहाँ प्रशासन ने पुलिस बल के साथ मंदिर पर इस तरह कार्रवाई की जैसे कि यह कोई अपराध-स्थल हो। मंदिर जाने के मार्ग बंद कर दिए गए। मंदिर की पूरी बिजली पानी सप्लाई बंद कर दी गई। भगवान अँधेरे में रह गए। भक्त मोमबत्ती और मोबाइल की रोशनी में आरती करने पर मजबूर हो गए। जनरेटर रूम तोड़ दिया गया। जहाँ हजारों श्रद्धालुओं के लिए लंगर प्रसाद बनता था, उस भंडारा साहब को मलबे में बदल दिया। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि एक ओर अयोध्या जी में राम मंदिर बनने पर हम सभी खुशियाँ मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर 1400 साल पुराने मंदिर की दीवारें तोड़ी जा रही हैं। हिंदू राष्ट्र कहलाने वाले देश में ही हिंदू मंदिरों पर अनुचित कार्यवाही की जा रही है, इससे श्रद्धालुओं को गहरा आघात लगा है।
सेवादार धनुष कुमार भसीन ने प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा कि पूरा हिंदू समाज आपकी तरफ देख रहा है। हमें हमारा पवित्र स्थान वापस दिलवाया जाए। वहाँ बिजली पानी की व्यवस्था तुरंत ठीक की जाए। भंडारा साहब और तुलसी वाटिका का पुन: निर्माण कराया जाए।
सेवादार गुलशन अरोड़ा ने केंद्र सरकार से दिल्ली नगर निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा की गई कार्रवाई की स्वतंत्र जांच करवाए जाने की भी माँग की।
इस दौरान बॉबी सबलोक, प्रवीन तलवार, रोहित सबलोक, राजेंद्र महेंद्रू, अशोक शर्मा, विनय शर्मा, सतीश दुग्गल, स्वामी दयाल सहगल, समीर मल्होत्रा, जय सहगल, कस्तूरी लाल तलवार, सुषमा मल्होत्रा, रिंपल अरोड़ा, रोजी सबलोक, ज्योति साहनी, श्रीमती विमल भसीन, संतोष सबलोक, कविता सहगल, प्रीति सहगल, पूनम साहनी, गुंजन तलवार और मेघना सबलोक भी मौजूद रहीं।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments