श्रीराम नाम की चाय चुस्की के साथ खेल महोत्सव का शुभारंभ, सांकेतिक मैराथन में रामलीला कमेटी ने खेल प्रेमियों को पिलाई चाय
आगरा, 21 दिसम्बर। घने कोहरे और शीत लहर के बीच रविवार की सुबह जब खेल प्रेमियों को श्रीरामलीला कमेटी द्वारा चाय पिलाई गई तो उनके मुख से स्वतः ही जय श्रीराम निकला। श्रीराम नाम के चाय चुस्की के साथ ही सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
रामलीला मैदान से रविवार को एकलव्य स्टेडियम तक सांकेतिक मैराथन प्रारंभ हुई। इसके साथ ही सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। दौड़ के प्रारंभ होने से पहले मैदान में रामलीला कमेटी की ओर से सभी के लिए चायपान की व्यवस्था की गई।
सांसद प्रो.एसपी सिंह बघेल का कमेटी की ओर से स्वागत भी किया गया। कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि यह खेल महोत्सव युवा पीढ़ी में आत्म विश्वास और खेल की भावना पैदा करेगा।
इस मौके पर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, श्रीरामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश बागला, महामंत्री राजीव अग्रवाल, भगवानदास बंसल, विष्णुदयाल बंसल, विजयप्रकाश गोयल, मनोज अग्रवाल, मुकेश जोहरी, प्रवीण स्वरूप बंसल, अंजुल बंसल, राहुल गौतम, दिलीप अग्रवाल, गिरधर शरण, प्रसून मंगल, रामांशु शर्मा, बॉबी, बंटी मौजूद रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments