ऑनलाइन वेबसाइट पर शादी की बात बढ़ाने वाला युवक ले उड़ा युवती की एक्टिवा, नकदी और ज्वैलरी
आगरा, 30 दिसम्बर। वैवाहिक रिश्ते उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट के माध्यम से संपर्क में आए एक युवक द्वारा युवती के साथ ठगी का मामला सामने आया है। युवती ने थाना न्यू आगरा में युवक के खिलाफ एक्टिवा समेत पर्स, नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
युवती द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया कि कुछ समय पहले उसने शादी.कॉम पर अपना प्रोफाइल बनाया था। इसी दौरान उसकी बातचीत खुद को डॉ. शिव कुमार शर्मा बताने वाले युवक से शुरू हुई। बातचीत बढ़ी तो विगत चार दिसंबर को पहली मुलाकात न्यू आगरा स्थित एक मॉल के बर्गर किंग रेस्टोरेंट में तय हुई।
युवती उस दिन अपनी हाल ही में खरीदी गई ज्वैलरी और नकदी पर्स में रखकर एक्टिवा से मॉल पहुंची। रेस्टोरेंट में साथ खाना खाने के बाद युवक ने उसे अपने दोस्त और भाभी से मिलवाने की बात कही और बाईपास मार्ग स्थित लेमन ट्री होटल चलने का प्रस्ताव रखा। युवक की बातों पर भरोसा कर युवती उसके साथ चल पड़ी। कुछ दूर जाने के बाद आरोपी ने बहाना बनाया कि उसका दोस्त अब हल्दीराम रेस्टोरेंट पहुंच गया है और दोनों फिर से मॉल लौट आए। जैसे ही युवती पार्किंग में एक्टिवा की पर्ची लेने के लिए मुड़ी, युवक ने मौके का फायदा उठाया और एक्टिवा समेत पर्स, नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो गया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments