मेट्रो स्टेशन पर आठ जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया युवक
आगरा, 30 दिसम्बर। मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर नियमित सुरक्षा जांच के दौरान सोमवार की रात्रि एक युवक की जेब से आठ जिंदा कारतूस मिलने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवक को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
खबरों के अनुसार, युवक की पहचान 23 वर्षीय मोहित अरेला के रूप में हुई। वह थाना एकता क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर श्यामो, शमशाबाद रोड का निवासी बताया गया है। सुरक्षा स्कैनर में कारतूस जैसी आकृति दिखते ही यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने युवक को तुरंत रोक लिया।
सुरक्षा कर्मियों ने बिना समय गंवाए कंट्रोल रूम और थाना रकाबगंज पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो वह कारतूसों के संबंध में कोई वैध लाइसेंस या संतोषजनक जवाब पेश नहीं कर सका। पुलिस पूछताछ में जुटी है कि मोहित इन कारतूसों को कहां से लाया और मेट्रो स्टेशन पर आने का उसका असली मकसद क्या था। उसके संपर्कों, पृष्ठभूमि और संभावित इरादों की भी जांच की जा रही है। घटना के बाद मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments