सांसद चाहर ने भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी बधाई

आगरा, 16 दिसम्बर। फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर नव नियुक्त कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन को बधाई दी। नितिन नवीन ने एक दिन पहले ही भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है। 
नितिन नवीन के अध्यक्ष बनाए जाने को भाजपा में पीढ़ीगत बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। इसके तहत पार्टी की जिम्मेदारियों को संजीदगी से निभाने वाले युवा कार्यकर्ताओं को अहम पदों पर बिठाया जा सकता है।
इसके साथ भाजपा ने यह भी साफ कर दिया कि पार्टी में कोई भी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे पद तक पहुंच सकता है। जो अन्य विपक्षी दलों में संभव नहीं है। एक तरह से इसके माध्यम से भाजपा ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ देश को युवाओं को भी संदेश दे दिया है।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments