शादी समारोह में बवाल, मेहमानों से बदसलूकी, खाना फेंका, तोड़फोड़ और पथराव
आगरा, 10 दिसम्बर। थाना सदर क्षेत्र के नगला काछियान में मंगलवार की रात एक विवाह समारोह में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते बड़े बवाल में बदल गया। दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, पथराव हुआ। मेहमान दहशत में इधर-उधर भागने लगे।
खबरों के अनुसार, मेहमान जब भोजन कर रहे थे तभी शोर-शराबा शुरू हुआ और शीघ्र दो गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई। पत्थरबाजी और झगड़े के बीच महिलाओं और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। कई लोग अपनी प्लेटें छोड़कर जान बचाने के लिए भागते दिखाई दिए।
कहा जा रहा है कि लगभग 40–50 लोग जबरन शादी समारोह में घुस आए। इन लोगों ने मेहमानों से बदसलूकी की, खाना फेंक दिया, तोड़फोड़ और पथराव भी किया। झगड़े में चार लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते पर थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष से जानकारी जुटाई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पीड़ित अख्तर खान की तहरीर पर पुलिस ने करीब 60 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है और शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments