शाह मार्केट के निकट बाइक खड़ी करने को लेकर दबंगई, तमंचे से फायर झोंका, एक युवक बाल-बाल बचा, भीड़ ने दबोचे दो आरोपी
आगरा, 10 दिसम्बर। थाना हरिपर्वत के अंतर्गत शाह मार्केट जैसे भीड़भाड़ वाले व्यावसायिक क्षेत्र में बुधवार की दोपहर खड़ी बाइकें टकराने पर शुरू हुए विवाद में दबंग युवकों ने मारपीट की और जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। जिससे एक युवक बाल बाल बच गया। घटना के बाद बाजार में अफरा—तफरी मच गई और लोग दुकानों के शटर गिराने लगे।
भीड़ ने साहस दिखाते हुए दो युवकों को धर-दबोचा, जबकि तीसरा युवक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। फायरिंग और मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
खबरों के मुताबिक, बाइक खड़ी करने का मामूली विवाद अचानक हिंसक झड़प में बदल गया। तीन युवकों ने पहले दुकानदारों के साथ मारपीट की और फिर एक युवक ने कमर से तमंचा निकालकर भीड़भाड़ वाले बाजार में फायर झोंक दिया। गोली मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी की कनपटी को छूते हुए निकल गई और सामने स्थित दुकान के शीशे में जा धँसी।
दुकानदार आशीष गुप्ता के अनुसार बाइक खड़ी करने के दौरान दो बाइकें आपस में टकरा गईं थीं। इस पर एक दुकान के कर्मचारी ने आपत्ति जताई। विरोध करने पर तीनों युवक अचानक आक्रामक हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक युवक के पास दो पिस्टल थीं, जबकि दूसरे के पास तमंचा था, जिससे गोली चलाई गई। तीनों युवक दो बाइकों एक प्लेटिना और एक स्प्लेंडर पर आए थे।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments