लापता नाबालिग छात्रा का पांचवें दिन शव यमुना में मिला
आगरा, 02 दिसम्बर। पांच दिन पहले लापता हुई 12 वर्षीया छात्रा निशा का शव सोमवार की शाम पिढौरा क्षेत्र में यमुना नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई।
थाना फतेहाबाद क्षेत्र के जरारी गांव निवासी त्रिभान सिंह बघेल की नाबालिग बेटी निशा कक्षा छह की छात्रा थी। निशा प्रतिदिन की तरह विगत 27 नवंबर को अपने छोटे भाई और कक्षा तीन के छात्र पवन के साथ साइकिल से दो किलोमीटर दूर स्थित श्री पंजाब सिंह इंटर कॉलेज, नौगवाह फतेहाबाद जा रही थी। रास्ते में साइकिल की चेन उतर जाने पर उसने भाई को आगे स्कूल जाने के लिए कहा और खुद वहीं रुक गई। इसके बाद वह न तो स्कूल पहुंची और न ही शाम तक घर लौटी।
परिजनों ने देर शाम तक उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर थाना फतेहाबाद में गुमशुदगी दर्ज कराई। अगले दिन स्वारा मंदिर मार्ग पर पुलिस और परिजनों को निशा की साइकिल खड़ी मिली। कुछ दूरी पर उसका स्कूल बैग भी पड़ा मिला। इसके बाद गत 29 और 30 नवंबर को पुलिस और पीएसी के गोताखोरों ने यमुना नदी में नावों से व्यापक खोज अभियान चलाया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
खबरों के अनुसार, सोमवार की शाम थाना पिढौरा क्षेत्र में नदी में एक शव दिखाई दिया। सूचना मिलने पर पिढौरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ग्रुप पर शव की तस्वीर साझा होने के बाद फतेहाबाद इंस्पेक्टर अपराध राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने निशा के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने किशोरी की मौत की विभिन्न बिंदुओं से जांच शुरू कर दी है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments