चांदी में दस हजार रुपये की बड़ी गिरावट
आगरा, 13 दिसम्बर। सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी में रिकॉर्ड तेजी के बाद फिर गिरावट आ गई। खबरों के अनुसार, चांदी की कीमत में शनिवार को एकदम से करीब दस हजार रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को चांदी का भाव 1.93 लाख रुपये प्रति किलोग्राम रहा। भावों को लेकर सराफा कारोबारियों में हलचल है।
चांदी में उतार-चढ़ाव से सराफा बाजार में भारी सुस्ती का माहौल है। कारोबारियों का मानना है कि जब तक भावों में स्थिरता नहीं आएगी, बाजार प्रभावित रहेगा। अधिकांश चांदी कारोबार उधारी पर चलता है। रोज कीमतों में बदलाव हो रहा है। वैश्विक स्तर पर भी अस्थिरता का माहौल है। इस कारण बाजार में सुस्ती है।
शुक्रवार की दिन में भाव चढ़ने के बाद रात में भाव तेजी से लुढ़का। एक दिन में दस हजार रुपये का उतार-चढ़ाव होने से चांदी व्यापारियों में असमंजस है। इस उतार चढ़ाव का सीधा असर सराफा बाजार में भी दिखाई दिया। खरीददार गायब थे, सिर्फ बिकवाली हो रही थी।
बाजार में 60 से 70 फीसदी तक खरीददार घट गए हैं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments