मुख्यमंत्री योगी कल आठ को आगरा में, भाजपाजनों के साथ एक घंटे करेंगे बैठक

आगरा, 07 दिसम्बर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार आठ दिसंबर को यहां आ रहे हैं। योगी लगभग दो घंटे शहर में रहेंगे। वे आयुक्त सभागार में आगरा मंडल के चारों जिलों के भाजपा जनप्रतिनिधियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक घंटे तक बैठक करेंगे। इस दौरान संगठन के कार्यों, विकास की योजनाओं और एसआईआर की समीक्षा करेंगे। 
जिला सूचना अधिकारी शीलेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, मुख्यमंत्री दोपहर 2.50 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से राजकीय विमान से दोपहर 3.10 बजे खेरिया हवाई अड्डे आगरा पर पहुंचेंगे। वहां से कार द्वारा साढ़े तीन बजे आयुक्त सभागार आएंगे। करीब एक घंटे तक बैठक में रहकर शाम साढ़े चार बजे खेरिया रवाना होंगे और शाम 4.50 बजे वायुयान द्वारा लखनऊ प्रस्थान कर जाएंगे।
मुख्यमंत्री मंडलायुक्त कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और संगठन के पदाधकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में अधिकारी मौजूद नहीं रहेंगे। जनप्रतिनिधियों से ही वे विभिन्न जिलों में चल रहीं विकास की योजनाओं का फीडबैक लेंगे। इसके साथ ही एसआईआर में संगठन की भूमिका पर भी चर्चा करेंगे।
इस बैठक में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के भाजपा सांसद, मंत्री और विधायकों के साथ-साथ जिला व महानगर अध्यक्ष व प्रभारी मौजूद रहेंगे। प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति मंत्री और आगरा के प्रभारी जयवीर सिंह भी बैठक में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी का रविवार को भी आगरा होकर अलीगढ़ जाने का कार्यक्रम था।
________________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments