Agra News: खबरें आगरा की....
नगर निगम: जांच कमेटी ने माना सड़क निर्माण में हुई गड़बड़ी, थर्ड पार्टी से जांच की संस्तुति
आगरा, 07 दिसम्बर। हेमा पेट्रोल पंप से पश्चिमपुरी चौराहे तक हुए निर्माण कार्य में कथित घोटाले मामले की जांच आख्या रविवार को जांच कमेटी के सदस्यों ने महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह को जांच रिपोर्ट भेज दी। जांच रिपोर्ट में कमेटी के पार्षदों ने वित्तीय अनियमितता होने की बात को माना और पूरे मामले के तथ्यों को पूर्ण रूप से सामने लाने के लिए थर्ड जांच करने की संस्तुति की है।
पार्षदों के दल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा कोई भी पत्राचार नहीं किया गया है। इसके साथ ही कमेटी ने लिखा कि स्थलीय जांच के लिए कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इसके साथ ही निगम के अधिकारियों द्वारा किए गए कार्य की मूल पत्रावली उपलब्ध नहीं कराई गई। कमेटी के सदस्यों ने माना कि स्थलीय निरीक्षण में पाये गये तथ्यों के अनुसार उक्त प्रकरण में वित्तीय अनियमिततायें पायी गयी हैं। अतः उक्त प्रकरण की थर्ड पार्टी जाँच कराये जाने की संस्तुति की जाती है।
गौरतलब है कि हेमा पट्रोल पंप से पश्चिमपुरी चौराहे तक नगर निगम आगरा द्वारा वर्ष 2023-24 में सड़क निर्माण व सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का कार्य किया था। इस कार्य में गड़बड़ी के मामले को मीडिया द्वारा प्रकाश में लाया गया था। इसके बाद सदन की बैठक में पार्षदों द्वारा इस प्रकरण को लेकर हंगामा किया था और पूरे मामले की जांच करने की मांग की थी। इसके बाद महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल से इस मामले की जांच करने के लिए कमेटी गठित करने और सात दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया था। जब सात दिन के अंदर जांच कमेटी का गठन नहीं हुआ तो पार्षदों की मांग पर और अधिकारियों द्वारा दिखाई जा रही उदासीनता को देखते हुए महापौर ने खुद ही कमेटी का गठन करके जांच करने के लिए निर्देशित किया था। उक्त कमेटी में पार्षद हेमन्त प्रजापति, बसपा पार्षद दल के नेता यशपाल सिंह, पार्षद प्रवीना राजावत, पार्षद रवि करौतिया, पार्षद वीरेन्द्र सिंह लोधी, अपर नगर आयुक्त, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, अरविन्द श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता को जाँच कमेटी में नामित किया गया था।
__________________________________________
मेडिकल शिविर का 115 लोगों ने लिया लाभ
आगरा, 07 दिसम्बर। माधव मिलन एवं नेशनल मेडिकोज औरगेनाइजैशन द्वारा एक निशुल्क मेडिकल शिविर रविवार की सुबह सरस्वती स्कूल विजय नगर कॉलोनी मे लगाया गया, जिसमे 115 लोगों ने लाभ प्राप्त किया। हैल्थ लाइन लैबस द्वारा ब्लड शुगर कोलस्ट्रोल आरोग्य कम्पनी द्वारा केल्शियम मेट्रो पोलिस सन फार्मा नसों वी आर डी वी एम डी विटामिन डी ब्लड शुगर थाईराइड आदि निशुल्क जाँच की गयी।
डॉक्टर पवन गुप्ता रुपल अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ अभिलाषा प्रकाश राघवेंद्र दुवे अंकित गुप्ता हरवीर सिंह आदि डॉक्टरों ने सहयोग प्रदान किया
मेडिकल कैम्पस मे आलोक आर्या अशोक अग्रवाल डाक्टर नरेश् सूद अजय तोशनी बाल अंकुश गुप्ता रवी गुप्ता अजय वहावल पुरिया आलोक अग्रवाल ललतेश् गुप्ता आदि ने व्यवस्था बनाने मे सहयोग प्रदान किया।
__________________________________________
“गुड टच, बैड टच” कार्यशाला का आयोजन
आगरा, 07 दिसम्बर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (जिला शाखा द्वारा रविवार को आईएमए भवन में “गुड टच, बैड टच” विषय पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला आईएमए सदस्यों के 6 से 13 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए विशेष रूप से आयोजित की गई।
इस संवेदनशील विषय पर आयोजित सत्र का संचालन डॉ. स्वाति द्विवेदी, अध्यक्ष – महिला एवं बाल सशक्तिकरण समिति के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। डॉ. द्विवेदी ने बच्चों को सरल, सहज और प्रभावशाली तरीके से “अच्छे स्पर्श” और “बुरे स्पर्श” के अंतर को समझाते हुए उन्हें आत्म-सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित रहने की जानकारी देना, उनमें आत्मविश्वास विकसित करना तथा किसी भी असहज स्थिति में खुलकर बोलने के लिए प्रेरित करना रहा।
__________________________________________
हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन के सचिव डॉ संतोष कुमार त्यागी का निधन
आगरा, 07 दिसम्बर। हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन के सचिव डॉ संतोष कुमार त्यागी का विगत दिवस निधन हो गया। उनके निधन से हस्तशिल्प उद्योग में शोक की लहर है। वह हस्तशिल्प निर्यातक होने के साथ-साथ एक समाज सेवी भी रहे। उन्होंने हस्तशिल्प उद्योग को पूरे विश्व में पहचान दिलाने हेतु अथक प्रयास किया। हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के को ओपटेड मेंबर रजत अस्थाना ने कहा कि डॉक्टर त्यागी का निधन हस्तशिल्प उद्योग के लिए एक भारी नुकसान है।
__________________________________________
केंद्रीय मंत्री ने मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
आगरा, 07 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग द्वारा आयोजित मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन बलकेश्वर पार्क पर किया जा रहा है। दस दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस प्रदर्शनी में खादी ग्रामोद्योग और एक जनपद -एक उत्पाद के तहत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर से लाये गए खादी के बने हैंडमेड कोट, हाफ जैकेट, साड़ी, बेडशीट समेत अनेक क्राफ्ट के उत्पादों सहित ऊनी वस्त्र,फिरोजाबाद से खादी के कपडे,भदोही की कालीन,राजस्थान का अचार, कानपुर की सुगन्धित अगरबत्ती और कपडे के बैग,बागपत की चादर,हाथरस की हींग सहित विभिन्न जिलों के उत्पादों 100 अधिक स्टालों पर प्रदर्शित किया जा रहा है।
केंद्रीय राज्य मंत्री बघेल ने प्रदर्शनी में लगाई गई सभी स्टालों का अवलोकन भी किया।।इस दौरान प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, पार्षद पूजा बंसल, पार्षद मुरारी लाल गोयल भी उपस्थित रहे।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments