विजय नगर कालोनी में अग्निकांड, बड़ा हादसा टला, देवदूत बनकर आए दमकलकर्मियों ने बचाईं तीन ज़िंदगियां

आगरा, 07 दिसम्बर। विजय नगर कालोनी में रविवार की अपराह्न बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां स्थित त्रिवेणी क्रिस्टल अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर एक फ्लैट में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। इस आग में बुजुर्ग महिला और उनके पुत्र-पुत्री फंस गए और सहायता के लिए चीखने लगे। अग्निशमन कर्मियों की त्वरित और दिलेरी भरी कार्रवाई ने तीनों की जिंदगियां बचा लीं। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर के अनुसार, फायर ब्रिगेड को सायं करीब सवा चार बजे पुरानी विजय नगर कालोनी स्थित त्रिवेणी क्रिस्टल अपार्टमेंट स्थित राजीव अग्रवाल के फ्लैट नम्बर 401 में आग लगने की सूचना मिली। बताया गया कि आग में कई लोग फंस गए हैं। सूचना मिलते हो दमकलें मौके पर पहुंच गईं। 
फ्लैट में सीधे अंदर जाने का रास्ता आग की चपेट में आ चुका था। इस पर दमकलकर्मी पांचवीं मंजिल पर छत पर पहुंचे। वहां से रामकेश नामक अग्निशमन कर्मी रस्सी के सहारे लटकते हुए खिड़की तोड़कर फ्लैट में घुसे और सबसे पहले बुजुर्ग महिला रंजना अग्रवाल (उम्र करीब 64 वर्ष) को निकाला। महिला की हालत खराब हो चुकी थी। दमकलकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर लिटाया। इसके बाद उनकी बेटी मुस्कान (उम्र करीब 27 साल) और फिर उनके बेटे रजत (उम्र करीब 33 साल) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए और दमकलकर्मियों के इस साहस भरे कार्य को किसी फिल्मी सीन की तरह देखते रहे। रस्सी के सहारे पहुंचे दमकलकर्मियों को आग में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकालने में स्क्रोलिंग भी करनी पड़ी। इस दौरान एक दमकल कर्मी का हेलमेट भी नीचे कहीं गिर गया। फायर स्टेशन संजय प्लेस के रामकेश, प्रवीण और उनके साथी इस जोखिम भरे कार्य में जुटे रहे। उन्होंने आधे घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। अग्निकांड के समय फ्लैट स्वामी राजीव अग्रवाल घर से बाहर गए हुए थे। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है। कुछ लोगों का कहना है कि घर में लगी ग्रीन गैस की पाइप लाइन में लीकेज से आग लगी। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
__________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments