सड़कों पर अतिक्रमण और जाम से भी दुर्घटनाएं! राजामंडी बाजार का हाल खराब, बीस फीट चौड़ी रह गई कमलानगर की मुगल रोड
आगरा, 02 दिसम्बर। शहर में आए दिन हो रहे सड़क हादसों का एक कारण अतिक्रमण और सड़कों पर लगने वाला जाम भी है। मंगलवार को राजामंडी के व्यस्त बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई और लोग कई घंटे जाम में फंसे रहे। उधर व्यापार संगठन ने कमलानगर मुगल रोड पर कार कंपनी के वर्कशॉप और स्कूटर बाइक मिस्रियों द्वारा दिनभर अतिक्रमण रखने और इससे होने वाली दिक्कतों की शिकायत मुख्यमंत्री और नगर आयुक्त से की है।
राजामंडी स्थित लाभचंद मार्केट व्यापार समिति के महामंत्री नरेंद्र अमरनानी ने शिकायत की कि मंगलवार को पूरे दिन राजामंडी बाजार में जाम लगा रहा। निकट स्थित पुलिस चौकी पर कई बार बोलने के बाद भी कोई पुलिस कर्मी जाम खुलवाने नहीं आया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने पुलिस की शह पर फुटपाथ तक घेर रखा है। एमजी रोड पर मेट्रो की वजह से कट बंद कर दिए गए हैं। सेंट जोन्स कॉलेज की तरफ से भी सड़क बंद है। इस कारण राजा मंडी बाजार में जाम लग रहा है।
सौ फुटा मुगल रोड रह गई बीस फीट
आगरा मंडल व्यापार संगठन के पूर्व महामंत्री गिरीश गोयल और महामंत्री त्रिलोक चन्द शर्मा ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को भेजे पत्र में मुगल रोड कमला नगर पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्र की प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है। पत्र में कहा गया है कि सुल्तानगंज की पुलिया से मुगल रोड, कमला नगर पर दोनों साइडों पर कार सर्विस सेन्टर, स्कूटर सर्विस सेन्टर बड़ी संख्या में खोल दिये गये हैं।
इस कारण इस रोड के दोनों साइडों के फुटपाथ को सर्विस सेन्टरों वाले अपने निजी प्रयोग में ला रहे हैं। इस कारण इस सड़क आम आदमी के आवागमन में बहुत परेशानी होती है कई-कई बार तो झगड़े की नौबत आ जाती है और हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। यह रोड सौ फुटा कहलाती है परन्तु अब चलने में यह रोड करीब 20 फुट ही रह गयी है।
ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी से यातायात नियमों का उल्लंघन
मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य एवं ट्रांसपोर्ट चैंबर के अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने विगत दिवस दो मेडिकल विद्यार्थियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी से यातायात नियमों की खुलेआम उल्लंघन होने से भी दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि विशेष तौर पर व्यस्ततम चौराहों के नजदीक नो पार्किंग जोन में खड़े हुए वाहनों और दोपहिया और तीनपहिया के वाहनों पर अधिक सवारियों के बैठे होने और दो पहिया वाहन सवारों के बिना हेलमेट पहने होने पर तत्काल चालान की कार्यवाही की जानी चाहिए।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments