नौवीं की छात्रा समायरा के अंग्रेजी उपन्यास का लोकार्पण, समीक्षकों ने सराहा
आगरा, 14 दिसम्बर। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था माधुर्य द्वारा रविवार को बाईपास मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट पर चिकित्सक दंपति डॉ. विजय गुप्ता और डॉ. पायल सक्सेना की सुपुत्री समायरा विजय गुप्ता के अंग्रेजी उपन्यास 'ब्लंडर इन स्ट्रोथम' का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय श्रीवास्तव ने कहा कि आज बच्चों में सृजन के संस्कारों का पोषण जरूरी है। साहित्यकार डॉ. आरएस तिवारी 'शिखरेश' ने कहा कि समायरा का लयात्मक गद्य दिल छू जाता है।
मुख्य अतिथि, बुक्स एंड ब्रूज आगरा कम्युनिटी की फाउंडर डॉ. इरमीन फरहत अली ने कहा कि उपन्यास की भाषा सहज और सरल है, जिसे पाठक आसानी से समझ सकेंगे।
दिल्ली पब्लिक स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा समायरा गुप्ता ने अपनी लेखन यात्रा को साझा किया। शरद गुप्ता और प्रकाश गुप्ता, निर्मला दीक्षित, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राजेंद्र मिलन ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन निशिराज ने किया। डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. पायल सक्सेना, मंजू सक्सेना, धनेश सक्सेना, सावित्री गुप्ता, भगवती प्रसाद गुप्ता, राजकुमार जैन, दुर्गेश पांडे, किरन सिंह और कुमार ललित ने अतिथियों का स्वागत किया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments