अजब: भाभी ने सरप्राइज गिफ्ट देने के बहाने ननद की आँखें और हाथ बांधे, फिर कर दिया जानलेवा हमला
आगरा, 14 दिसम्बर। थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के राधानगर में एक भाभी ने अपनी ही ननद की जान लेने के लिए एक नया तरीका अपनाया। आरोपी भाभी ने ननद को अपने कमरे में बुलाया और सरप्राइज गिफ्ट देने के बहाने उसकी आंखों और हाथों को चुनरी से बांध दिया। उसके बाद चाकू आदि घरेलू वस्तुओं से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। ननद के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आईं, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया और उससे इस हमले का कारण जानने की कोशिश कर रही है।
खबरों के अनुसार, ऑटो रिक्शा चालक और राधा नगर निवासी गिरीश अग्रवाल के बेटे शिवांशु का एक वर्ष पूर्व कचहरीघाट निवासी पूजा से प्रेम विवाह हुआ था।
रविवार सुबह गिरीश रोजाना की तरह ऑटो रिक्शा लेकर निकल गए। शिवांशु और उसकी मां संगीता पूजा की मौसी के घर गमी में चले गए। छोटा बेटा आलोक कोचिंग गया था। घर में सिर्फ बेटी प्रिया अग्रवाल और पुत्रवधु पूजा मौजूद थी।
प्रिया के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे भाभी पूजा ने उसे सरप्राइज गिफ्ट देने की बात कही। वह उसे कमरे में ले गई और चुनरी से आंखों व हाथों को बांध दिया। इसके बाद अचानक चाकू से सिर पर कई वार किए। यही नहीं तवा, चिमटा और कन्नी जैसे घरेलू सामान से भी उस पर हमला कर दिया।
चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया। प्रिया खून से लथपथ मरणासन्न हालत में जमीन पर पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाभी पूजा को हिरासत में ले लिया। गंभीर रूप से घायल प्रिया को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments