Agra News: खबरें आगरा की....
नगर कीर्तन में दिखा श्रद्धा, आस्था, सेवा और शक्ति का अनूठा संगम
आगरा, 14 दिसम्बर। सिख समाज के नगर कीर्तन में रविवार को श्रद्धा, आस्था, सेवा और शक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। एक और जहां गुरवाणी की धुन मन में श्रद्धा भावना पैदा कर रही थी तो वहीं दूसरी ओर गटके के प्रदर्शन में तलवार और दालों की टक्कर शरीर में शरण पैदा करते हुए जोश का संचार कर रही थी। अवसर था सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के पूर्व 14 दिसंबर को विशाल नगर कीर्तन का।
प्रतिवर्ष आगरा में सिख धर्म की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान की ओर से नगर कीर्तन का आयोजन गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व से पूर्व किया जाता है। इस वर्ष नगर कीर्तन गुरुद्वारा माईथान से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा गुरु का ताल पर समाप्त हुआ। नगर कीर्तन में गुरुद्वारा गुरु का ताल के संत सिपाही रंजीत अखाड़े के वीर सिख मार्शल आर्ट गतका का प्रदर्शन करते हुए और युद्धकला के कई हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे। गतके में वीरों के साथ-साथ बालिकाएं भी युद्ध कला का शानदार प्रदर्शन कर रही थीं। गतके में मुख्य रूप से लाठी ,तलवार, भाला ,बरछी ,खंजर, नेजे, कांटे वाला गोला, गदा ,तीर कमान के साथ-साथ 10 फुटी तलवार का प्रदर्शन सबको रोमांचित कर रहा था। इसके अलावा कई स्कूली बच्चे सिख संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए चल रहे थे। पंजाब से आया हुआ बैगपाइपर बैंड व स्थानीय बैंड भी नगर कीर्तन को और अधिक आकर्षक बना रहे थे।
_________________________________________
पंकज चौधरी के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर भाजपा ब्रज क्षेत्र कार्यालय में मना जश्न
आगरा, 14 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचित केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, महराजगंज (गोरखपुर) से सात बार के सांसद पंकज चौधरी का निर्वाचन होने पर पार्टी के ब्रज क्षेत्र कार्यालय जयपुर हाउस पर ढोल, नगाड़ों के साथ आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया गया।
कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर आतिशबाजी, मिष्ठान वितरण और ढोल पर नृत्य किया। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, हेमंत भोजवानी, मनोज राजोरा, राजेश गोयल, मनमोहन कुशवाह, रोहित कत्याल, अभिषेक गुप्ता, क्षमा जैन सक्सेना, शैलू पंडित, प्रमोद सिंह, धीरज कोहली, संचित कुलश्रेष्ठ, गोगा मौर्य और रोहित कत्याल उपस्थित रहे।
_________________________________________
यमुना तट से ट्री मैन का व्यवस्था पर तीखा प्रहार
आगरा, 14 दिसम्बर। शहर में ‘ट्री मैन’ के नाम से प्रसिद्ध त्रिमोहन मिश्रा ने यमुना तट से सामाजिक व्यवस्था पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मौजूदा दौर का तथाकथित विकास वास्तव में “लालची व्यापार” बनकर रह गया है। रविवार की सुबह यमुना आरती प्वाइंट पर चलाए गए जन-जागरूकता अभियान के दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के नाम पर हो रही कटाई, शिक्षा के बढ़ते व्यवसायीकरण और समाज में बढ़ते दिखावे पर गंभीर सवाल खड़े किए।
अभियान के दौरान त्रिमोहन मिश्रा के साथ पंकज शर्मा, गणेश शर्मा, निखिल दत्त सहित कई प्रकृति प्रेमी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में पर्यावरण, शिक्षा और सामाजिक चेतना के मुद्दों पर गंभीर संवाद की आवश्यकता पर बल दिया।
_________________________________________
स्फीहा ने कराई ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता
आगरा, 14 दिसम्बर। सामाजिक संस्था स्फीहा (सोसाइटी फॉर प्रिजर्वेशन ऑफ एनवायरनमेंट एंड इकोलॉजी एंड हेरिटेज ऑफ आगरा) का 20वां ड्राइंग और पेंटिंग कॉम्पिटिशन रविवार को सेंट कॉनराड्स इंटर कॉलेज में हुआ। प्रतियोगिता में 32 स्कूलों से कुल 631 छात्रों ने हिस्सा लिया।
स्फीहा के सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता को उम्र के आधार पर तीन श्रेणियों में बांटा गया था; जूनियर, सीनियर और सुपर सीनियर। हर श्रेणी में एक अलग पर्यावरण से जुड़ा विषय था जिस पर बच्चे चित्रकारी कर सकते थे। सभी बच्चों ने बड़ी उमंग और जोश के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। नतीजे तीन दिन में घोषित किए जाएंगे क्योंकि निर्णयकर्ता सभी पेंटिंग्स की समीक्षा कर रहे हैं। कुल 30 पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता का संचालन स्फीहा के संत भनोट और कर्नल आर के सिंह, उपसचिव राहुल भटनागर और संगीता भटनागर ने किया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments