युवती ने बनाया सुसाइड का वीडियो तो घर पहुंच गई पुलिस, फिर हुआ यह...
आगरा, 23 दिसम्बर। थाना बसई अरेला क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय युवती के सनसनीखेज वीडियो ने पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा दिया। वीडियो में युवती को आठ-दस टैबलेट निकाल कर खाते हुए आत्महत्या की कोशिश को दर्शाया गया था। जानकारी मिलते ही पुलिस उसके घर पहुंच गई और उसकी काउंसलिंग की। युवती ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उसने ऐसे ही वीडियो बना दिया था, उसे नहीं मालूम था कि इससे समस्या खड़ी हो जाएगी।
खबरों के मुताबिक, युवती को रविवार को बुखार आ गया था। इस दौरान उसने टैबलेट खाते हुए एक वीडियो बनाया। जिसमें आठ-दस गोलियां निकाल कर खाते हुए आत्महत्या की कोशिश को दर्शाया गया। वीडियो में पृष्ठभूमि में एक भावुक गाना भी चल रहा था, जिसके बोल थे— “कोई मेरा नाम न लेना, ओ जीते जी मैं मर जाऊं…।” वीडियो वायरल होते ही थाना प्रभारी बसई अरेला पुलिस टीम के साथ तत्काल युवती के घर पहुंच गए। महिला सिपाहियों ने युवती और उसके परिजनों से पूछताछ की।
युवती ने बताया कि वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसे बुखार आ गया था, उसी दौरान उसने टैबलेट खाते हुए आत्महत्या का प्रयास करने का वीडियो बना दिया था। पुलिस की काउंसलिंग में युवती ने कहा कि उस पर किसी भी परिजन और माता-पिता अन्य का कोई दबाव नहीं है। उसने ऐसे ही वीडियो बना लिया था, उसे नहीं पता था कि इस वीडियो से समस्या उत्पन्न हो सकती है। युवती ने स्पष्ट किया कि उसका आत्महत्या करने का कोई इरादा नहीं था और न ही भविष्य में ऐसा कुछ करने का विचार है। उसने यह भी कहा कि उसे किसी तरह की मानसिक या पारिवारिक परेशानी नहीं है। उसने पुलिस को आश्वासन दिया कि आगे से ऐसा वीडियो वह नहीं बनाएगी।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments