कोहरे के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दूसरे दिन भी भिड़े वाहन

आगरा, 15 दिसम्बर। कोहरे के कारण लगातार दूसरे दिन सोमवार की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्जन के करीब वाहन आपस में टकरा गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। यह भिड़ंत थाना डौकी क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर हुई। गनीमत रही की हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
खबरों के अनुसार, थाना डौकी क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेस वे के आठ किलोमीटर पर डायवर्जन के पास बस सहित एक दर्जन के वाहन आपस में टकरा गए। जानकारी पर डौकी पुलिस व यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। इस दौरान आधा घंटे तक यातायात बाधित रहा। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments