राजस्थान के मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की आगरा में इमरजेंसी लैंडिंग!
आगरा, 15 दिसम्बर। पड़ोसी राज्य राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हेलीकॉप्टर की सोमवार की सुबह यहां खेरिया हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी। सूचना मिलते ही जिले के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने हवाई अड्डे के लिए दौड़ लगा दी। इस दौरान भजनलाल शर्मा करीब एक घंटे तक हवाई अड्डे पर रुके रहे।
खबरों के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुबह दिल्ली हवाई अड्डे से जयपुर के लिए सुबह 11.40 बजे हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी थी। सुबह पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे की चादर बिछी थी। कोहरा हल्का होने पर पायलट ने टेक ऑफ किया। जब हेलीकॉप्टर आगरा के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) के दायरे में आया। उसी समय जयपुर में घना कोहरा और मौसम खराब होने की सूचना मिली। इस पर आगरा एटीसी ने हेलीकॉप्टर की खेरिया हवाई अड्डे पर आपात लैडिंग कराई।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी। इस पर प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंच गए। कोहरा छंटने के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का हेलीकॉप्टर आगरा से दोपहर 1.15 बजे जयपुर के लिए रवाना हो गया।
कुछेक अन्य खबरों कहा गया कि भजन लाल शर्मा गोवर्धन जा रहे थे। आगरा के साथ ही गोवर्धन और मथुरा में सुबह से ही भीषण कोहरा रहा। ऐसे में दृश्यता कम होने की वजह से उनका हेलिकाप्टर गोवर्धन नहीं पहुंच सका। इस दौरान आगरा हवाई अड्डे पर उनके हेलिकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments