विभव अभिव्यक्ति में 22 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया
आगरा, 25 दिसम्बर। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में गुरुवार को आयोजित विभव अभिव्यक्ति के अंतर्गत वक्तृत्व की शक्ति प्रतियोगिता में जिले के 22 विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता के पिता सतीश चंद्र गुप्ता 'विभव' की स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी वक्ताओं ने प्रथम चरण हेतु निर्धारित विषय - करियर चुनने का आधार परिवार बनाम रुचि* पर अपने विचार बखूबी अभिव्यक्त किए। जिनमें से 26 दिसंबर को होने वाले द्वितीय चरण हेतु दस प्रतिभागियों का चयन हुआ।
इनमें 1) परी कटारा (सेंट एंड्रयूज बरौली अहीर). 2) यश्वी उपाध्याय (गायत्री पब्लिक स्कूल). 3) हर्ष भारद्वाज (प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल). 4) विशाखा सिंह (रामस्वरूप सिंघल गर्ल्स इंटर कॉलेज). 5) वैष्णवी शर्मा (शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज). 6) वैष्णवी शर्मा (सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल). 7) मुस्कान शाल्या (सुमित राहुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल). 8) अक्षरा सिंह (भारतीय विद्यापीठ). 9) कनिष्का सारस्वत (सेंट सी एफ एंड्रयूज स्कूल, हाथरस रोड). 10) शिल्पा चंद्रा (चंद्रा बालिका विद्या पीठ) शामिल हैं।
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, सुनीता गुप्ता, सुनील गुप्ता, बेनू गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. युवराज सिंह, प्रो. विजय कुमार सिंह व निधि सहगल रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा गौरी सिंह ने एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। संचालन साक्षी भोजवानी ने किया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments