टीम ए बनी अंडर-15 गर्ल्स क्रिकेट लीग की विजेता, श्रेया प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

आगरा, 10 दिसम्बर। टीम ए ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-15 गर्ल्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता जीत ली। 
स्टार नेक्स्ट मैदान पर खेली गई लीग के फाइनल मुकाबले में बुधवार को टॉस टीम ए ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 35 ओवरों सात विकेट खोकर 249 का स्कोर खड़ा किया।  वंशिका रघुवंशी ने शानदार 123, नंदिनी शर्मा 24, पीहू ने 18 रनों का योगदान दिया। टीम बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनीता बघेल और आराध्या दो-दो, नंदिनी शर्मा ने एक विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम बी 8 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी। खुशी सबरवाल 63, श्रेया यादव ने 44 रनों का योगदान दिया। टीम ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिमरन 3, मीनेश, दिव्यांशी, चंचल और याशिका ने एक-एक विकेट लिए। वंशिका रघुवंशी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया 
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का पुरस्कार श्रेया यादव,  बेस्ट बॉलर दिव्यांशी को,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार वंशिका रघुवंशी को और सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार बुलबुल को प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण राष्ट्रीय खिलाड़ी शिखा झींगरन और गायत्री यादव द्वारा किया गया।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments