गायत्री पब्लिक स्कूल बना प्रीमियर क्रिकेट लीग चैम्पियन
आगरा, 04 दिसम्बर। गायत्री पब्लिक स्कूल की टीम ने दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम को छह विकेट से हराकर द्वितीय सुरेश विभव मून स्कूल प्रीमियर क्रिकेट लीग का विजेता बनने का गौरव हासिल कर लिया।
गुरुवार को सेंट जाॅन्स काॅलेज ग्राउंड में खेले गए फाइनल मैच में टाॅस जीतकर डीपीएस की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पूरी टीम 20 ओवर में 117 रनों पर आउट हो गई। राघव तलवार 36, ईशान सिंह 26 और यश अग्रवाल 10 रन बनाए। कगायत्री पब्लिक स्कूल की ओर से अतिभव ने 4 और अमन यादव ने 3 विकेट लिए।
जवाब में गायत्री पब्लिक स्कूल की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 10.5 ओवर में ही मैच जीत लिया। शुभम शर्मा ने 34, दिव्यांश ने नाबाद 31 और अरिदमन रजावत ने 21 रन बनाए। डीपीएस की ओर से प्रेरक ने 2, गौतम जेठवानी और ध्रुव शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच गायत्री पब्लिक स्कूल के अतिभव को दिया गया। टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेबाज का खिताब डीपीएस के हर्षिव को और बेस्ट गेंदबाज डीपीएस के अतिभव को चुना गया। बेस्ट विकेट कीपर सुमित राहुल पब्लिक स्कूल के अंश गुप्ता और बेस्ट क्षेत्ररक्षक का खिताब जीपीएस के शुभम शर्मा को दिया गया। मैन ऑफ सीरीज के खिताब से डीपीएस के गौतम जेठवानी को नवाजा गया।
मुख्य अतिथि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व सदस्य और अर्जुन अवार्डी पूनम यादव ने विजेता-उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की। विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये प्रदान किए गए। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील जोशन, उपाध्यक्ष राजेश सहगल और अन्य अतिथियों ने भी खिलाडियों को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर सेंट जाॅन्स काॅलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह, डीपीएस प्रिंसीपल आरके पांडे, गायत्री पब्लिक स्कूल के प्रद्युमन चतुर्वेदी, सुमित राहुल स्कूल के प्रिंसीपल रामानंद चौहान, आगरा पब्लिक स्कूल से अनिकेत शर्मा, क्रिकेटर सर्वेश भटनागर, सुमित विभव, समीर गुप्ता, राजीव दीक्षित, राहुल पालीवाल, मनीष तिवारी, पूर्व क्रिकेटर पराग गौतम, अजय कदम मौजूद रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments