केपी ग्रुप अस्पताल छोड़कर अब होटल व्यवसाय में करेगा निवेश, केपी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की दिल्ली के पार्क ग्रुप से हुई डील

आगरा, 13 दिसम्बर। केपी ग्रुप अब अस्पताल छोड़कर होटल उद्योग में निवेश करेगा। ग्रुप द्वारा शहर में संचालित केपी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केपीआईएमएस) को दिल्ली के पार्क ग्रुप ऑफ हास्पिटल्स को विक्रय कर दिया गया है। नया ग्रुप अधिग्रहण की औपचारिकताएं पूरी कर अगले माह जनवरी से यानी नए साल में अस्पताल का संचालन अपने हाथों में ले लेगा।
पुराने रघुनाथ टाकीज में अप्रैल 2023 में केपी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज शुरू हुआ था, सौ बेड का यह मल्टी सुपरस्पेशियलिटी हास्पिटल दो वर्ष में प्रमुख हास्पिटलों में शामिल हो गया था। हास्पिटल में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा भी शुरू की गई थी।
केपी ग्रुप के संचालक कामता प्रसाद अग्रवाल ने इस बिजनेस डील की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अस्पताल के संचालन में पूरा समय व्यतीत होने से ग्रुप के अन्य क्षेत्रों में चल रहे प्रोजेक्ट प्रभावित हो रहे थे। इसलिए अस्पताल को लेकर यह डील की गई। उन्होंने संकेत दिया कि ग्रुप अब होटल व्यवसाय पर ध्यान देगा और ताजनगरी में एक प्रमुख होटल बनाने पर जोर रहेगा। इसके अलावा ग्रुप ग्रेटर नोएडा में चल रही रियल स्टेट परियोजनाओं पर भी पूरा ध्यान देगा।
केपी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को खरीदने वाले दिल्ली के पार्क ग्रुप ऑफ हास्पिटल्स के दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कई हास्पिटल हैं।
गौरतलब है कि शहर में इससे पहले सितंबर में यथार्थ ग्रुप के साथ शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज विलय हो चुका है। वहीं, इसी वर्ष मार्च में मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड ने साइंटिफिक पैथोलाजी का अधिग्रहण किया था।
खबरों की मानें तो दिल्ली, एनसीआर के कुछ और मल्टी सुपरस्पेशियलिटी हास्पिटल ग्रुप नए वर्ष से ताजनगरी में  दस्तक देने जा रहे हैं। दिल्ली एनसीआर के बड़े ग्रुप ताजनगरी के तीन बड़े हास्पिटल को खरीदने के लिए संपर्क कर रहे हैं। बाईपास मार्ग पर स्थित एक हास्पिटल के लिए भी वार्ता चल रही है। नए वर्ष में बड़े ग्रुप दो नए हास्पिटल खरीद सकते हैं।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments