यूपी में अब 31 दिसम्बर तक होगा एसआईआर, राज्य के अनुरोध पर बढ़ाई गई समय सीमा
लखनऊ, 11 दिसम्बर। प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने इस संबंध में केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र भेजकर और समय मांगा था, ताकि मृतक, स्थानांतरित और अनुपस्थित मतदाताओं का पुन: सत्यापन पूर्ण कराया जा सके। आयोग ने इसे मंजूरी दे दी।
अब भी जिन्होंने एसआईआर फॉर्म भरकर जमा नहीं किया है, वह भर सकते हैं। अगर ऑनलाइन आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है तो बीएलओ से संपर्क कर ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा है। एसआईआर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विस्थापित हुए लोगों के नाम भी जोड़े जाएंगे। इसके लिए उन मतदाताओं को फॉर्म-8 भरना होगा।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार, प्रदेश में 99.24 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है। डिजिटाइज गणना प्रपत्रों में 18.85 प्रतिशत गणना प्रपत्र असंग्रहीत यानी मृतक, स्थाई रूप से स्थानांतरित, अनुपस्थित और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की श्रेणी में चिह्नित किए गए हैं। अभी तक 80.29 प्रतिशत गणना प्रपत्र मतदाता व उसके परिवार के अन्य सदस्य के हस्ताक्षर से वापस मिल चुके हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से मृतक, स्थाई रूप से स्थानांतरित, अनुपस्थित और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के सत्यापन में सहयोग करने की अपील की है।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments