एक और कारनामा: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर युवती ने फंसाया और दस लाख रुपये ठग लिए

आगरा, 11 दिसम्बर। जिले में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर दस लाख रुपये की ठगी का एक और मामला सामने आया है। साइबर क्राइम थाना आगरा ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सदर के अंतर्गत मधुनगर निवासी सुनील सिंह यादव शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस को बताया कि पिछली 11 जून को फेसबुक पर इशिका सेन उर्फ संगनिका बनर्जी नाम की युवती से उनकी दोस्ती हुई। शुरुआती दिनों में सामान्य बातचीत के बाद युवती ने अपना व्हाट्सऐप नंबर दिया और निवेश की बातें शुरू होने लगीं। युवती ने उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया। टेलीग्राम ग्रुप में सुनील की मुलाकात संजीव भटनागर नामक व्यक्ति से कराई गई, संजीव ने खुद को ट्रेडिंग विशेषज्ञ बताते हुए बड़े मुनाफे का लालच देकर सुनील को निवेश के लिए प्रेरित किया।
भरोसा दिलाने के लिए फर्जी स्क्रीनशॉट और नकली प्रॉफिट रिपोर्ट भी भेजी गईं। धीरे-धीरे करके सुनील से कुल दस लाख रुपये विभिन्न डिजिटल माध्यमों से ले लिए गए।
कोई मुनाफा या मूल धन वापस न मिलने पर सुनील को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और थाना साइबर क्राइम में तहरीर दी। पुलिस पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराए गए फेसबुक प्रोफाइल, व्हाट्सऐप नंबर, टेलीग्राम चैट और डिजिटल भुगतान के साक्ष्य की जांच कर रही है। 
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments