आईएमए का कल गुरुवार दोपहर 12 बजे से पूर्ण हड़ताल का ऐलान, सामान्य सभा की बैठक में दिखा भारी आक्रोश
आगरा, 10 दिसम्बर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जिला शाखा ने गुरुवार दोपहर बारह बजे से हड़ताल का ऐलान कर दिया है।
आईएमए की सामान्य सभा की बुधवार को हुई बैठक में सदस्यों ने डॉ अनुराग बंसल के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा अपनाए गए तरीके पर गहरी पीड़ा, आक्रोश और असंतोष व्यक्त किया।
गौरतलब है कि महिला मरीज से दुर्व्यवहार और जबरन गले में सुई डालने के आरोपों में थाना सिकंदरा में डॉ अनुराग बंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आईएमए का कहना है कि बिना तथ्यों की जांच किए मुकदमा दर्ज किया जाना सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन है। इस मामले में एफआईआर निरस्त किए जाने और संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आईएमए ने एक दिन पहले पुलिस प्रशासन को चौबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया था।
संस्था की सामान्य सभा की बैठक में में डॉ. अनुराग बंसल से संबंधित प्रकरण पर गंभीर चिंतन किया गया और विस्तृत विचार-विमर्श के उपरांत निर्णय लिया गया कि यदि पुलिस प्रशासन ने डॉ. अनुराग बंसल के विरुद्ध दर्ज एफआईआर को तत्काल निरस्त नहीं किया और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए थाना सिकंदरा के प्रभारी एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया तो गुरुवारदोपहर 12 बजे से जिले का समस्त चिकित्सक समुदाय पूर्ण हड़ताल पर चला जाएगा।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments