यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में मरने वाले 13 हुए, संख्या और बढ़ने की आशंका, बुरी तरह जल गए शव, डीएनए से होगी शिनाख्त

मथुरा, 16 दिसम्बर। यमुना एक्सप्रेस-वे पर जिले के बलदेव क्षेत्र में मंगलवार की तड़के घने कोहरे में एक के बाद एक टकराने से सात बसों और तीन कारों में लगी भीषण आग मरने वालों की संख्या 13 हो गई है, लेकिन शिनाख्त अभी तक चार की ही हुई है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। शव इतनी बुरी तरह जल चुके थे कि उनकी शिनाख्त कर पाना मुश्किल है। मृतकों की शिनाख्त के लिए डीएनए जांच का सहारा लिया जाएगा। हादसे में सौ लोगों के घायल होने की सूचना है। 
खबरों के मुताबिक, आग इतनी भयानक थी कि कई लोगों को तो बचने का मौका ही नहीं मिला। फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाए जाने के बाद राहत और बचाव कर्मियों ने बसों से कंकाल, खोपड़ियां और अधजली लाशें निकालीं, तो देखने वालों का कलेजा कांप गया। कई लाश बसों की सीटों पर चिपकी हुईं मिलीं। पुलिस ने इन लाशों को बसों से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। हादसे के बाद जलीं सात बसों और तीन कारों को हाइड्रा मशीनों से हटाया गया।
हादसे के बाद मौके पर करीब 14 एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी रहीं। ग्यारह दमकलों ने आग पर काबू पाया। जिला प्रशासन द्वारा इस घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व डॉ. पंकज कुमार वर्मा के मोबाइल फोन नंबर 9454417583 और एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत के मोबाइल फोन नंबर 9454401103 पर संपर्क किया जा सकता है।
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि चार शवों की पहचान हो गई है, अन्य की शिनाख्त के लिए टीमें जुटी हुई हैं। सत्रह बैग में कंकाल और जले हुए टुकड़े लाए गए। 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय दृश्यता लगभग शून्य थी। कोहरे के चलते एक के बाद एक सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहनों में धमाके के साथ आग लग गई। घायलों को जिला अस्पताल मथुरा, 100 शैय्या अस्पताल वृंदावन में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर किया गया। 38 घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं। जिनका उपचार चल रहा है। 39 घायल बलदेव सीएचसी पर लाए गए।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments