रमा कुशवाहा के ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम बी की जीत
आगरा, 16 दिसम्बर। रमा कुशवाहा के ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम बी ने जिला महिला क्रिकेट लीग में मंगलवार को टीम को आठ विकेट से हरा दिया।
स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेले गए मुकाबले में टीम ए टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 35 ओवर के मुकाबले में टीम 34.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया। श्रेया यादव ने 49, अंशिका ने 34, वंशिका रघुवंशी 35 रनों का योगदान दिया। टीम बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनीता बघेल ने 3, रमा कुशवाहा ने 3, कल्पना लोधी और सलोनी तोमर ने दो-दो विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी टीम बी ने 30.1 ओवर में दो विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम के लिए रमा कुशवाहा ने शानदार 77 रन, श्रुति ने 40, अंजली सिंह ने 37 रन का योगदान दिया। टीम ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए अवन्य जैन ने एक विकेट प्राप्त किया। शानदार प्रदर्शन के लिए रमा कुशवाहा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments