यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा में भयावह हादसा, सात बसों और तीन कारों में टक्कर के बाद आग लगी, चार की मौत, 25 घायल
मथुरा, 16 दिसम्बर। यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सात बसों और तीन कारों में टक्कर के बाद आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 25 यात्री घायल हो गए। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए और मृतकों को राहत राशि से दो लाख रुपये देने के निर्देश दिए।
हादसे की सूचना पर पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को सुरक्षित निकाला। मृतकों की पहचान करने का प्रयास जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 127 का है।मथुरा के जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की। पुलिस और यमुना एक्सप्रेस-वे की टीम बचाव और राहत कार्य में लगी हुई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
तड़के यह दुर्घटना हुई, जब घने कोहरे के चलते अचानक एक कार डिवाइडर से जा टकराई। तभी पीछे से एक बस उसी कार में टकरा गई। इसके बाद एक के बाद एक कई बसें और छोटे वाहन आपस में टकराए। टक्कर इतनी भयानक थी कि तुरंत वाहनों में आग लग गई।
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मीडिया को बताया कि मंगलवार तड़के करीब 4:30 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से नोएडा की तरफ माइलस्टोन 127 पर कोहरा ज्यादा होने पर लो विजिबिलिटी के कारण सात बसों और तीन छोटी गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया, जिससे भयंकर आग लग गई। दो बसें पूरी तरह से जल गईं। दो से तीन छोटी गाड़ियां भी जलीं हैं। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के कारण एक्सप्रेस वे के इस हिस्से में यातायात पूरी तरह ठप हो गया। वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बसें पूरी तरह यात्रियों से भरी हुई थीं। वह खुद सो रहा था। अचानक जोरदार धमाका हुआ और आग तेजी से फैल गई। यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें चारों तरफ गूंजने लगीं। आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन घने कोहरे को मुख्य वजह माना जा रहा है।
कुछ अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आठ बसें और तीन छोटी कारें आपस में टकरा गईं, जिससे कई यात्री वाहनों के अंदर ही फंस गए। कई यात्री नीचे कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। अंदर फंसे यात्रियों की जलकर मौत हो गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने "एक्स" पर एक पोस्ट कर लिखा कि जनपद मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments