सदर क्षेत्र में रायफल से गोली चली, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, पुलिस जांच में जुटी
आगरा, 28 नवम्बर। थाना सदर क्षेत्र की महर्षिपुरम कॉलोनी में शुक्रवार सुबह सॉफ्टवेयर इंजीनियर की राइफल साफ करते समय अचानक गोली चलने से मौत हो गई।
खबरों के मुताबिक, घटना सुबह करीब दस बजे घटी। कहा जा रहा है कि पन्ना पैलेस के निकट रहने वाले सेवानिवृत सूबेदार सत्यदेव शर्मा के 42 वर्षीय बेटे और आईबीएम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ज्ञानेश शर्मा छत पर रायफल साफ कर रहे थे, तभी गोली चल गई जो ज्ञानेश की ठोड़ी के नीचे गोली लगी और सिर को चीरते हुए निकल गई।
गोली की आवाज सुनते ही उनकी पत्नी मनीषा छत पर पहुंची, जहां उन्होंने ज्ञानेश को खून से लथपथ हालत में गिरा पाया। घटना के समय घर में सिर्फ ज्ञानेश और उनकी पत्नी मौजूद थे। कुछ मिनट बाद पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के पिता और मां पास के ही एक गमी में गए थे। मृतक ज्ञानेश के बड़े बेटे की उम्र 15 वर्ष और छोटे बेटे की उम्र 11 वर्ष है। दोनों उस समय स्कूल गए हुए थे। ज्ञानेश गुरुग्राम की की एक कंपनी में सेवारत थे और वर्क फ्रॉम होम करते थे।
रिटायर्ड सूबेदार सत्यदेव शर्मा ने मीडिया को बताया कि यह सेमी-ऑटोमैटिक लाइसेंसी राइफल पहले उनके नाम थी, जिसे दो वर्ष पहले उन्होंने पुत्र ज्ञानेश के नाम कर दिया था। राइफल की सफाई करते समय मैगजीन में एक राउंड बचा हुआ था। बेटे को इसका अनुमान नहीं था। जैसे ही उसने राइफल का हिस्सा खोला, उसी दौरान अचानक फायर हो गया। गोली सीधे ठोड़ी के नीचे लगी और ऊपर की ओर निकल गई। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। साइट से साक्ष्य जुटाए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है कि क्या यह वास्तव में एक्सीडेंटल फायर था? क्या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा गोली चलाए जाने की आशंका है? क्या यह आत्महत्या का मामला हो सकता है?
एडीसीपी आदित्य कुमार के मुताबिक सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक विश्लेषण से स्थिति स्पष्ट होगी।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments