हॉकी के सौ वर्ष पूरे होने पर स्टेडियम में हुए मुकाबले, केक काटकर मनाया जश्न, वरिष्ठों का सम्मान भी
आगरा, 07 नवम्बर। भारतीय हाकी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को क्षेत्रीय खेल कार्यालय एवं आगरा हाकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय बालक/बालिका वर्ग की हाकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
बालिका वर्ग के प्रथम मैच में वैजयंती देवी इण्टर कॉलेज ने 3-2 से बी.डी. जैन को पराजित किया। वैजयंती देवी की तरफ से दो गोल वंशिका, एक गोल सोनी ने किया। द्वितीय मैच में स्टेडियम इलेवन ने सेंट फ्लावर को 1-0 से पराजित किया स्टेडियम की तरफ से माही ने एक गोल किया। तृतीय मैच बालक वर्ग में कैंट इण्टर कालेज ने जी.एल.पब्लिक स्कूल को 1-0 से पराजित किया। चतुर्थ मैच बालक वर्ग में कृष्णा पीजी टीम ने पुलिस मार्डन स्कूल की टीम को 2-0 से पराजित किया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक डा जीएस धर्मेश थे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा, आगरा हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल चौधरी और सचिव संजय गौतम ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस दौरान केक काटकर जश्न मनाया गया। वरिष्ठ खिलाड़ियों शाहिद अंसारी, अमरजीत सिंह, कुलदीप सिरोही, आमीन उल्लाह, गोपाल, भगत, वीरेन्द्र सिंह उर्फ बॉबी और गौरव रौतेला को पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रमोद गिरी, सविता श्रीवास्तव, मीनाक्षी घिल्डियाल, प्रदीप कुमार लवानिया, रमन दीक्षित पूर्व रणजी खिलाड़ी, तपेश शर्मा, मनोज कुशवाहा, हरदीप सिंह, विजयलक्ष्मी सिंह, कादिर, ललित पाराशर, प्रशान्त शुक्ला, शाहिद अली, आशा, मधु, पूजा, आरती, श्रद्वा आदि मौजूद रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments