प्रदेश में उद्योगों के लिए एकल खिड़की अधिनियम लाने की तैयारी - नन्द गोपाल गुप्ता नंदी || सत्रहवें मीट एट आगरा फुटवियर मेले का उद्घाटन

आगरा, 07 नवम्बर। प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने यहां कहा कि उद्योगों के लिए एकल खिड़की अधिनियम बनाने की दिशा में गम्भीरता से कार्य चल रहा है। सभी समस्याओं का निवारण करने की तैयारी है। इसके लिए सॉफ्टवेयर भी विकसित किया जा रहा है। शीघ्र इसके परिणाम सामने दिखाई देंगे। 
कैबिनेट मंत्री नंदी शुक्रवार को मथुरा रोड पर ग्राम सींगना में स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर सत्रहवें मीट एट आगरा फुटवियर मेले का उद्घाटन करने के बाद उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई उद्योग लगाना चाहता है कि तो उद्योग पूरी तरह लग जाने तक उसका सहयोग के निर्देश दिए गए हैं। टीटीजेड के उद्योगों के लिए भी उन्होंने प्रभावी पैरवी का आश्वासन दिया। 
सप्लाई चेन के ईको सिस्टम में कमी को लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे में उद्यमी सुझाव दें, इसे ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से उद्योगों में सुधार के लिए निरंतर वार्तालाप चल रहा है। प्रदेश सरकार भी इस दिशा में गम्भीरता से कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने उद्योगों के विकास पर ध्यान नहीं दिया। वर्ष 2017 से प्रदेश में औद्योगिक विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। प्रदेश सरकार अभी तक चार हजार करोड़ रुपये के इंसेंटिव का वितरण कर चुकी है। प्रदेश में सात एक्सप्रेस वे और बनने जा रहे हैं, देश के पचास एक्सप्रेस वे यूपी में होंगे। 
नंदी ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से देश को ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित हो रहा है। शीघ्र जेवर एयरपोर्ट शुरू होने जा रहा है, इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री से समय मांगा गया है।
टीटीजेड के उद्योगों को लेकर सरकार की पैरवी लचर - पूरन डावर 
समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय फुटवियर एवं चमड़ा विकास परिषद के चेयरमैन और एफमेक के पूर्व अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि फुटवियर अकेला ऐसा उद्योग है जिसमें सर्वाधिक रोजगार उपलब्ध हैं। एफमेक ने सामूहिक रूप से उद्योग को बढ़ाने का कार्य किया है। पारंपरिक क्लस्टर को बढ़ाने में मीट एट आगरा का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी भी 13 एनओसी लेनी पड़ती हैं और ये अभी ऑनलाइन नहीं हैं। इन्हें ऑनलाइन और एकल खिड़की से मंजूरी की व्यवस्था बनाई जाए, कृषि भूमि लेने में भी प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। ताज ट्रिपेजियम जोन में प्रतिबंधों को खत्म किया जाना चाहिए। प्रदेश सरकार की पैरवी बहुत लचर हैं इसे सुदृढ़ बनाना होगा। उद्योगों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाए, लेकिन प्रतिबंध खत्म होने चाहिए। उन्होंने मांग की कि आगरा ट्रेड सेंटर में टेस्टिंग लैब और डिजाइनिंग को अपग्रेड करने के लिए सरकार को आगे आना चाहिए।
निर्यात क्यों नहीं बढ़ रहा इस पर मंथन की जरूरत- राजेंद्र 
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चर्म निर्यात परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जालान ने कहा कि सप्लाई चेन के ईको सिस्टम की कमजोरी के कारण फुटवियर उद्योग पीछे है। हालांकि मीट एट आगरा ने यह सप्लाई चेन उपलब्ध कराई है। इससे, आगरा, नोएडा और कानपुर को विशेष लाभ मिला है। पूरे विश्व में बिकने वाली वस्तुओं में फुटवियर की भागीदारी 67 प्रतिशत है। निर्यात की जाने वाली वस्तुओं में जूता सातवें नंबर पर है। आगरा का निर्यात करीब 3800 करोड़ है। पिछले की साल से यह निर्यात 2.54 करोड़ जोड़ी से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इसमें सुधार के लिए विदेशी प्रशिक्षकों को लाकर स्किल को मजबूत करने की जरूरत है।
उन्होंने जानकारी दी कि छह सप्ताह पहले प्रदेश में फुटवियर नीति बनाई गई थी जो तमिलनाडु को पीछे छोड़कर देश की सर्वश्रेष्ठ नीति बन गई है। इसमें भूमि के लिए भी अनुदान दिया जा रहा है। इस नीति के तहत पांच साल में कैपिटल आय वापस मिल जाएगी। फुटवियर को पर्यावरण को व्हाइट कैटेगरी में डाला जा चुका है। अतः इसके लिए किसी एनओसी की जरूरत नहीं है।
एफमेक अध्यक्ष ने किया स्वागत 
प्रारंभ में एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने आशा जताई कि मीट एट आगरा फुटवियर उद्योग को नई दिशा प्रदान करेगा। इससे पूर्व माला खेड़ा ने कहा कि मीट एट आगरा में इस बार सौर ऊर्जा के उपकरण दर्शनीय हैं। मेले को इस बार पिछले सालों के मुकाबले बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है। कार्यक्रम का संचालन तरुण शर्मा ने किया। व्यवस्थाएं अजय शर्मा और बृजेश शर्मा ने संभाली।
घंटा बजाकर किया गया मीट एट आगरा का उद्घाटन
आयोजक संस्था एफमेक ने इस बार नई शुरुआत करते हुए घंटा बजाकर तीन दिवसीय मीट एट आगरा का उद्घाटन कराया। मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी और अन्य अतिथियों ने यह उद्घाटन किया। फूलों से सजे फ्रेम पर मंदिर जैसा बड़े आकार का घंटा लगाया गया था। जिसे उद्घाटन के लिए मंच पर लाया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करने के बाद कैबिनेट मंत्री नंदी ने प्रदर्शनी का भी फीता काटकर उद्घाटन किया।
एक घंटा, 52 मिनट देरी से आए मुख्य अतिथि 
इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता निर्धारित समय पूर्वाह्न 11 बजे से एक घटना 50 मिनट देरी से आगरा ट्रेड सेंटर पर पहुंचे। एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष पूरन डावर ने पौधा और कैप्टन ए एस राना ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। विशिष्ट अतिथि राजेंद्र जालान का स्वागत गोपाल गुप्ता के साथ ही उपाध्यक्ष राजेश सहगल और राजीव वासन ने किया। प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग का स्वागत दलबीर सिंह, दीपक मनचंदा और प्रदीप वासन ने किया। अंत में उपाध्यक्ष राजीव वासन ने आभार व्यक्त किया। 
जसविंदर सिंह खेड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान 
जस एक्सपोर्ट से जसविंदर सिंह खेड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से नवाजा गया। बेस्ट वूमेन एंटरप्रेन्योर अवार्ड माला खेड़ा को दिया गया। एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड गुप्ता ओवरसीज के चेतन गुप्ता, लाइनर शूज के गौतम मेहरा और मेट्रो एंड मेट्रो के अजित कलसी को दिया गया। कंपोनेंट सेक्टर में बेस्ट वूमेन एंटरप्रेन्योर अवार्ड रेणुका डंग को दिया गया। इसी सेक्टर में गौतम मनचंदा को भी सम्मानित किया गया।
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments