खोए चेक और कागजात से मांगी 12.52 करोड़ की रंगदारी, कारोबारी ने दर्ज कराया मुकदमा

आगरा, 07 नवम्बर। आईएसबीटी के सामने निर्भय नगर स्थित रंगजी हाइट्स के निवासी उद्यमी ने अदालत के माध्यम से हाथरस के दो लोगों के खिलाफ थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि हाथरस निवासी दो व्यक्तियों ने उनके खोए हुए चेक और कंपनी लेटरहैड का दुरुपयोग कर फर्जी देनदारी बनाते हुए करोड़ों रुपये की वसूली की कोशिश की। उनसे 12.52 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
खबरों के अनुसार, निर्भय नगर स्थित रंगजी हाइट्स के निवासी 67 वर्षीय सुरेश चंद ‘शक्ति पोलीटयूब प्रा. लि.’ के संचालक हैं। उन्होंने दर्ज कराए मुकदमे में हाथरस के सादाबाद गेट निवासी मुकेश सिंघल और बागला मार्ग निवासी संजीव रावत उर्फ टीटू समेत दो-तीन अज्ञात व्यक्तियों पर आरोप लगाया है।
शिकायत में कहा गया है कि आठ मई, 2017 को उनकी कंपनी के 32 लाख रुपये के चैक और लेटरहेड गुम हो गए थे, जिसकी उन्होंने थाना सिकंदरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसका प्रकाशन अखबार में भी कराया था। उन्हीं दस्तावेजों का उपयोग कर आरोपियों ने 3.90 करोड़ रुपये के मूल धन और ब्याज जोड़कर 12.52 करोड़ रुपये की फर्जी देनदारी दिखाते हुए रुपये की मांग शुरू कर दी। सुरेश चंद ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने 13 सितंबर 2025 की शाम को उनके घर पहुंचकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। 
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास मौजूद है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी संजीव रावत उर्फ टीटू अपने साथ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को लेकर उनके घर और फैक्ट्री के आसपास चक्कर लगाता है, जिससे भय का माहौल बनाया जा सके।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी संजीव रावत उर्फ टीटू के खिलाफ पहले से ही चौथ वसूली और धमकी जैसे गंभीर अपराधों के मामले थाना कोतवाली, हाथरस में दर्ज हैं। 
न्यायालय के आदेश पर न्यू आगरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments