एक्शन मोड में जिलाधिकारी! अब अचानक रमाडा कट पर पहुंचे, सीज करा दिया ट्रक

आगरा, 09 नवम्बर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी इन दिनों एक्शन मोड में हैं। विगत दिवस वे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान की स्थिति जांचने के लिए स्वयं कालोनियों में पहुंच गए थे। अब वे पर ओवरलोड और अवैध खनन से जुड़े वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की स्थिति जांचने पहुंच गए। 
जिलाधिकारी ने अचानक फतेहाबाद रोड पर रमाडा कट पहुंचकर अभियान की जांच की। उसी समय सामने से गिट्टी भरा ट्रक परिवहन करते मिला। जिलाधिकारी ने पुलिस, परिवहन राजस्व, खनन विभाग की टीमों को सूचना दी। टीमों ने तत्परता दिखाते हुए एडीए टोल पर इस ट्रक को रोक लिया गया, जांच में उसे बिना आईएसटीपी के परिवहन करते हुए पाया गया। जिलाधिकारी ने उप‌ जिलाधिकारी एत्मादपुर, पुलिस, परिवहन,खनन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर ट्रक को छलेसर पुलिस चौकी पर सीज करवा दिया। 
जिलाधिकारी के निर्देश पर ओवरलोड और अवैध खनन से जुड़े वाहनों के खिलाफ शनिवार की रात्रि से रविवार की दोपहर तक सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान खनन, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों पर कुल 320 वाहनों की सघन चेकिंग की गई। अनियमितता पाये जाने पर 26 वाहनों को विभिन्न थानों, चौकियों में अवरुद्ध किया गया। इनमें 04 ओवरलोड ईंट ट्रैक्टर भी सम्मिलित हैं, साथ ही 21 वाहनों पर चालान की कार्यवाही की गई और 54 वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट न होने पर चालान की कार्यवाही की गई। 
जनपद में अवैध खनन, परिवहन, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग के विरुद्ध विशेष अभियान लगातार जारी है।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments