खेरागढ़ से शहर में आ रही मेटाडोर में लदे थे नकली पनीर के ड्रम, जांच टीम ने नष्ट कराया
आगरा, 12 नवम्बर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शहर में खपाने के लिए लाया जा रहा नकली पनीर से भरी मेटाडोर पकड़ी। टीम ने नकली पनीर को नष्ट करा दिया और दो नमूने भी जांच को लिए। यह कार्रवाई मंगलवार की देर रात करीब दो बजे की गई।
विभाग को सूचना मिली के खेरागढ़ से नकली पनीर शहर में सप्लाई हो रहा है। सूचना के आधार पर रात करीब 12 बजे टीम को फतेहाबाद रोड पर तैनात कर दिया। टीम ने रात दो बजे आई संदिग्ध मेटाडोर को पकड़ लिया। मेटाडोर में लदे ड्रमों में पनीर भरा हुआ था।
इसमें गंदगी थी, मच्छर, मक्खी और कीड़े थे। प्रारंभिक जांच में पनीर नकली प्रतीत होने पर उसे नष्ट करा दिया गया। इस दौरान जांच के लिए दो नमूने भी ले लिए गए।
गौरतलब है कि खेरागढ़ में ही खाद्य विभाग की टीम ने बीते सोमवार को नकली दूध बनाने का चिलरप्लांट पकड़ा था। यहां पर भारी मात्रा में रिफाइंड, पाम आयल, ग्लूकोज समेत कई तरह के केमिकल मिले थे। मौके पर मिले 5300 लीटर नकली दूध को नष्ट कराया था।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments