सालभर पहले पति को खोया, अब चली गई मासूम बेटे की जान!
आगरा, 18 नवम्बर। थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव मदनपुर निवासी एक महिला पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। एक वर्ष पहले वह पति को खो चुकी थी, मंगलवार की सुबह हुए हादसे में उसके दो साल के मासूम बेटे की जान चली गई। हादसे से पूरे गांव में शोक का वातावरण है। बच्चा खेलते समय पानी से भरे ड्रम में गिर गया था।
खबरों के अनुसार, गांव मदनपुर निवासी महिला का दो वर्षीय पुत्र कृष्ण सुबह घर के पास भरे रखे बीस लीटर पानी के ड्रम के नजदीक खेल रहा था। बच्चा अचानक खेलते समय पानी के ड्रम में उल्टा गिर पड़ा।
आवाज सुनकर परिजन एकत्रित हो गए। उन्होंने बच्चे को पानी के ड्रम से बाहर निकाला और उसे सीएचसी केंद्र पिनाहट ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि बच्चे के पिता जोगेंद्र की करीब एक वर्ष पूर्व छत से गिरकर मृत्यु हो गई थी। एक साल बाद ही बच्चे की भी जान चली जाने से मां बेहद सदमे में है और उसका रो-रोकर बुरा हाल है।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments