जोनियन पायनियर ने जीता सेंट जोंस कॉलेज के पूर्व छात्रों का टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
आगरा, 02 नवम्बर। जोनियन पायनियर ने जोनियन स्टेलियंस को आठ विकेट से हराकर सेंट जोंस कॉलेज के पूर्व छात्रों के मध्य टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
कॉलेज मैदान रविवार को खेले गए रोमांचकारी फाइनल मुकाबले में टॉस स्टेलियंस के कप्तान प्रो. मनुकांत शास्त्री ने जीता और बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 172 रन बनाये। फैज़ल रहीस ने 53 स्वप्निल सिंह ने 54 और गोपाल दीक्षित ने 16 रन का योगदान दिया। पायनियर के डॉ. पराग गौतम और ईशान रल्ली ने 2-2 और प्रणय छिब्बर ने एक विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी पायनियर की टीम ने 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया। मुकेश आसवानी ने 67 बॉल पर नाबाद 94, जस्सी सिंह ने 28 और प्रणय छिब्बर ने 24 रन बनाए। स्टेलियंस के फैज़ल रहीस और चंदन को 1-1 विकेट मिला।
पुरस्कार वितरण कॉलेज के पूर्व छात्र ले. कर्नल शशांक कुशवाह और कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस.पी. सिंह ने किया। मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट मुकेश असवानी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ फैजल रहीस, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज डॉ. पराग गौतम, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर जस्सी सिंह और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक गोपाल दीक्षित को चुना गया। कॉलेज के सेवानिवृत ग्राउंड्समैन राम भरोसी को भी पूर्व छात्रों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रो. राजीव फ़िलिप, प्रो. संजीव शर्मा, वंदना सिंह, अभिषेक गर्ग, डॉ. जॉन अभिषेक, डॉ. राम कुमार सारस्वत, देवांश भट्ट, अनमोल असीजा आदि मौजूद रहे। संचालन प्रो. संजय जैन ने किया। अंपायर शुभम सिंह और मानवेन्द्र चौधरी रहे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments