योगेंद्र उपाध्याय के साथ दीप्ति शर्मा परिजनों सहित मुख्यमंत्री से मिलीं

आगरा, 14 नवम्बर। प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वूमेन ऑफ टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा की परिजनों सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कराई। डीएसपी की वर्दी में डीजीपी राजीव कृष्ण एवं परिजनों के साथ लोक कल्याण भवन लखनऊ पहुंची दीप्ति शर्मा का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रोत्साहन किया। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "भाजपा सरकार में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया गया था। प्रदेश की सरकार खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए दृढ़ संकल्प है। प्रदेश सरकार अपने प्रदेश की बेटी पर गर्व करती है। हमारी बेटियों ने अपने जुनून, मेहनत और अटूट लगन से वह कर दिखाया जो कभी सपना लगता था। यह जीत सिर्फ क्रिकेट की नहीं, बल्कि पूरे भारत की जीत है।"
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दीप्ति शर्मा का हौसला बढ़ाते हुए कहाकि उसने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र आगरा के साथ उत्तर प्रदेश और देश का नाम विश्व भर में रोशन किया है। हमें अपने शहर की बेटी दीप्ति पर गर्व है।  
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के डीजीपी राजीव कृष्ण, क्रिकेटर दीप्ति शर्मा उनके पिता श्री भगवान शर्मा, सुमित शर्मा एवं परिजन मौजूद रहे।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments