Agra News: खबरें आगरा की...
हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता बने स्वप्निल गोयल
आगरा, 07 नवम्बर। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ ने बीती 5 नवंबर को 90 अधिवक्ताओं को 'वरिष्ठ अधिवक्ता' का पदनाम प्रदान किया।
इन नए नामित अधिवक्ताओं में जिले के एत्मादपुर कस्बे के स्वप्निल कुमार गोयल भी शामिल हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आगरा के एत्मादपुर कस्बे से की। अधिवक्ता स्वप्निल के पिता पूर्व निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा उत्तर प्रदेश डॉ वेद प्रकाश गोयल ने बताया कि यह उपलब्धि एत्मादपुर और आगरा के निवासियों के लिए गौरव का विषय है। स्वप्निल कुमार न्यू आगरा में रामवेद अस्पताल चलाने वाले डॉ. सचिन गोयल के बड़े भाई हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता का पदनाम एक विशिष्ट सम्मान है, जो किसी अधिवक्ता की लगन और कड़ी मेहनत, गहरे कानूनी कौशल और अटूट ईमानदारी को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दी गई मान्यता को दर्शाता है। इनके चुने जाने पर विधायक डॉ धर्मपाल सिंह, पूर्व विधायक राम प्रताप चौहान, स्वदेश प्रकाश गुप्ता, लाल बिहारी गुप्ता, अजय प्रकाश गुप्ता, विनोद शर्मा, किशोर जैन, मनोज बघेल, आशीष गुप्ता, नीरज वर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
_________________________________________
61वीं निनाद संगीत प्रतियोगिता आठ और नौ को
आगरा, 07 नवम्बर। पं. रघुनाथ तलेगांवकर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट एवं संगीत कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में संगीत महर्षि पं. विष्णु दिगंबर के पुण्य स्मरण में 61वीं निनाद संगीत प्रतियोगिता का आयोजन 8 एवं 9 नवंबर को विजया इंटरनेशनल स्कूल, बिचपुरी में किया जा रहा है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन डा. रंजना बंसल एवं डा. सुरेखा ब्रजेश चौहान द्वारा किया जाएगा। संगीत प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु नौ राज्यों की 48 संस्थाओं के लगभग 400 प्रतिभागी भाग लेंगे। यह जानकारी पं रघुनाथ तलेगाँवकर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट की प्रतिभा केशव तलेगाँवकर ने दी।
_________________________________________
स्काउट गाइड स्थापना दिवस एवं वंदे मातरम् कार्यक्रम मनाया
आगरा, 07 नवम्बर। आर.बी.एस. कॉलेज में 75वां स्काउट स्थापना दिवस समारोह एवं राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत वन्देमातरम के गायन से हुआ। अध्यक्षता कॉलेज के यशस्वी प्राचार्य एवं जिला आयुक्त (रोवर/रेंजर्स) प्रो. विजय श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि प्रो. रणविजय सिंह, प्रो विनोद कुमार थे। संचालन एवं समन्वयन प्रो. बसंत बहादुर सिंह ने किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेधावी रोवर / रेंजर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
_________________________________________
संस्कार भारती ने दी अंतरराष्ट्रीय नाट्य निर्देशक को श्रद्धांजलि
आगरा, 07 नवम्बर। संस्कार भारती द्वारा अंतरराष्ट्रीय नाट्य निर्देशक दया प्रकाश सिन्हा के निधन पर एक शोकसभा माधव भवन, जयपुर हाउस पर आयोजित की गई। प्रांतीय अध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि दया प्रकाश सिन्हा आई ए एस अधिकारी थे, परन्तु किशोरावस्था से ही नाटक और राष्ट्रीय मूल्यों के लिए समर्पित थे। संस्कार भारती के स्थापना काल 1981 से ही उनको संस्कार भारती के अखिल भारतीय नाट्य प्रमुख का दायित्व मिला और फिर बाद में वे संस्कार भारती के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष हुए। प्रांतीय महामंत्री नन्द नन्दन गर्ग ने बताया कि नाटक के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट समर्पण लगन और साधना के लिए उनको पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
महानगर अध्यक्ष राजीव द्विवेदी ने कहा कि दया प्रकाश सिन्हा श्रेष्ठ नाटककर्मी होने के साथ-साथ एक परिपक्व संगठनकर्ता भी थे। महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने कहा कि उन्होंने भारत भवन की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जगत में विशिष्ट पहचान स्थापित की।
उमा शंकर मिश्र, प्रेमचंद अग्रवाल, राजीव सिंघल, प्रदीप सिंघल, श्याम तिवारी, छीतरमल गर्ग, सुरेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, प्रभुदत्त उपाध्याय, डॉ आभा सिंह गुप्ता ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
_________________________________________
चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने दिया नंदी को ज्ञापन
आगरा, 07 नवम्बर। नेशनल चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन.आर.आई., निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के शहर आगमन पर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उद्योगों के लिए गृहकर में विसंगतियों, यूपीसीडा द्वारा दशकों पूर्व आवंटित भूखंड पर उत्पादन की संस्तुति, लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड, नेशनल चैम्बर के नए भवन हेतु भूखंड आवंटन और लैदर पार्क संबंधी मांगों को उठाया गया।
प्रतिनिधिमंडल में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, यूपीएसआईडीसी प्रकोष्ठ के चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल, अतुल कुमार गुप्ता, अंशुल अग्रवाल शामिल थे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments