आगरा टीम बी बनी अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग की चैम्पियन, गोपाल चाहर ने लिए आठ विकेट

आगरा, 07 नवम्बर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर-19 बॉयज क्रिकेट लीग के फाइनल में गोपाल चहार की शानदार गेंदबाजी से आगरा बी टीम ने किताब पर कब्जा कर लिया।
अवंती बाई लोधी ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में आगरा एफ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पूरी टीम मात्र 96 रनों पर ही सिमट गई। आदित्य पांडे ने 43 रनों का योगदान दिया। आगरा बी टीम के लिए गोपाल चार ने 8 विकेट, नितिन और शिखर शर्मा ने क्रमशः एक-एक विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा बी की टीम ने तीन विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया। शिव कौशिक ने 27, सुमित ने 37 और सौरव राज ने 26 रनों का योगदान दिया। आगरा एफ की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरभ मयंक और माधव ने क्रमशः एक-एक विकेट प्राप्त किया। फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार गोपाल चाहर को प्रदान किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डेवलपमेंट समिति के सदस्य अनीश राजपूत, हेमलता काला, पूनम यादव, सुमित शर्मा, संतोष शर्मा, पर्वेन्द्र यादव, बलदेव भटनागर उपस्थित रहे।
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments