छीपीटोला में बिक रहे थे ‘क्रॉम्पटन’ कंपनी के नकली तार, पुलिस ने मारा छापा, मुचलके पर छोड़े दुकानदार

आगरा, 07 नवम्बर। थाना रकाबगंज पुलिस ने छीपीटोला में क्रॉम्पटन कंपनी के नाम पर नकली इलेक्ट्रिक वायर बेचे जाने का खुलासा करते हुए 99 बंडल नकली वायर बरामद किए। इस मामले में मुकदमा लिखा गया और दो व्यापारी भाइयों को पकड़ा गया, हालांकि देर रात दोनों को थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया।
ख़बरों के अनुसार शहर में क्रॉम्पटन कंपनी के नकली वायर बेचे जाने की लंबे समय से सूचना मिल रही थी, जिसके आधार पर पंजाब के मोहाली शहर से कंपनी के प्रतिनिधि अमित दूबे और उनकी सहयोगी रचना ने थाना रकाबगंज से शिकायत की थी।
उनकी सूचना पर एसआई कौशलेन्द्र सिंह, एसआई राजबाबू ने पुलिस टीम के साथ छीपीटोला स्थित वैभव इलेक्ट्रीकल पर छापा मारा। दुकान पर दो व्यक्ति मौजूद थे। जिनके नाम यश जैन और वैभव जैन बताये गए। तलाशी के दौरान दुकान से क्रॉम्पटन वायर के 99 बंडल बरामद हुए। इन तारों के बिल या खरीद संबंधी दस्तावेज मांगे गए, तो वह नहीं दिखा सके। कंपनी के प्रतिनिधियों ने इन्हें नकली घोषित किया। 
थाना रकाबगंज में यश जैन और वैभव जैन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एसओ रकाबगंज सौरभ सिंह ने मीडिया को बताया कि जिन धाराओं में मुकदमा लिखा गया उनमें तीन साल से कम सजा का प्रावधान है, इसलिए आरोपियों को मुचलके पर छोड़ दिया गया।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments