Agra News: खबरें आगरा की...
पीएम विकसित भारत रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए पीएफ में पंजीकरण जरूरी
आगरा, 17 नवम्बर। नेशनल चैम्बर के जीवनी मंडी स्थित सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक में सहायक आयुक्त भविष्य निधि मिथिलेश कुमार चौधरी द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि की नवीनतम जानकारियों से सदस्यों को अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नियोक्ताओं और कर्मचारियों को हाल ही में शुरू की गई प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना (पीएमवीबीआरवाई) और कर्मचारी नामांकन योजना (ईईसी), 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। प्रवर्तन अधिकारी मोनिका कुलश्रेष्ठ ने बताया कि प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना 1 अगस्त, 2025 से प्रभावी हुई है, जिसका उद्देश्य नए कर्मचारियों की भर्ती के लिए नियोक्ताओं को प्रोत्साहित करना है। प्रवर्तन अधिकारी श्रवण कुमार मिश्रा ने बताया कि कर्मचारी नामांकन योजना (ईईसी), 2025 योजना 1 नवंबर, 2025 को शुरू की गई है और यह नियोक्ताओं को 1 जुलाई, 2017 से 31 अक्टूबर, 2025 के बीच छूट गए पात्र कर्मचारियों को स्वेच्छा से नामांकित करने का एक विशेष अवसर प्रदान करती है।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि ये योजनाएं व्यापारिक समुदाय के लिए बहुत फायदेमंद होंगी। ईपीएफओ की इन योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए, इच्छुक व्यक्ति ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia-gov-in पर जा सकते हैं या हरिपर्वत, संजय पैलेस आगरा स्थित कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल, सदस्य गिरिश चंद गोयल, राजेन्द्र सिंह, शवाद कुलश्रेष्ठ उपस्थित थे।
_____________________________________
दरेसी में सिंधी सेंट्रल पंचायत की बैठक सम्पन्न, नव-नियुक्त मंत्रियों की की घोषणा
आगरा, 17 नवम्बर। दरेसी स्थित होटल लाल्स इन में सिंधी सेंट्रल पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सिंधी संत चाँडूराम तथा दिल्ली बम ब्लास्ट में मारे गए निरीह लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके पश्चात सिंधी सेंट्रल पंचायत के नव-नियुक्त मंत्री व 1 कानूनी सालाहकर व 1 सलाहकार के दायित्व का विस्तार किया गया तथा औपचारिक घोषणा की गई। बैठक में आगामी चुनावों से संबंधित SIR विषय पर विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, महामंत्री हेमंत भोजवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमानंद अतवाणी, कोषाध्यक्ष जयरामदास होटचंदानी, नंदलाल आयलानी, श्याम भोजवानी, उपाध्यक्ष जगदीश डोडानी, नरेन्द्र पुरसनानी, भोजराज* लालवानी, दौलत खूबनानी, मेघराज दयालानी, महेश सोनी, अशोक परवानी, जयप्रकाश धर्मानी, कमल जुम्मानी सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
घोषित 18 मंत्रियों में नानक राम मंगवानी, हरीश टहल्याणी, दर्शन थावानी, लक्समन रामत्री, प्रीतमदास रामचंदानी, भीष्म लालवानी, मुकेश साहनी, भगवान दास सोनी, सुन्दर चेतवाणी, हरीश मोटवानी, राज कोठरी, दौलतराम मोडवाणी, महेश वाधवानी, तीर्थंदास वरलानी, पुरुषोत्तम दास नेहलानी, प्रकाशचंद थावानी, लालचंद मोटवानी (कानूनी सलाहकार), तथा भजनलाल प्रधान (सलाहकार) शामिल हैं।
_____________________________________
निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति ने दिया ज्ञापन
आगरा, 17 नवम्बर। निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति उत्तर प्रदेश ने निर्वाचन SIR कार्य में लगे समस्त निर्वाचन कर्मचारियों बीएलओ और सुपरवाइजर एवं निर्वाचन कार्मिकों की समस्याओं एवं मांगों से संबंधित ज्ञापन सोमवार को निर्वाचन आयोग को सौंपा। ज्ञापन में प्रतिकर अवकाश, अल्प मानदेय में वृद्धि, दुर्घटना होने पर आर्थिक सहायता, भत्ते समेत कई मांगें रखी हैं। पति और पत्नी में से किसी एक की ड्यूटी लगाए जाने की भी मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति के प्रदेश महामंत्री मानवेंद्र सिंह तोमर एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि कुमार सक्सेना थे। यह जानकारी संस्थापक एवं अध्यक्ष अजय सिकरवार ने दी।
_____________________________________
आवास विकास कालोनी में चैन छीनने वाले दिल्ली के शातिर बदमाश निकले
आगरा, 17 नवम्बर। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने आवास विकास कालोनी में सेंट्रल पार्क क्षेत्र में चैन छिनैती की वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों के नाम हनी उर्फ अरप्रीत, साहिब उर्फ प्रभजोत और इकबाल कुरैशी बताए गए हैं। उनके कब्जे से 60,300 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त चोरी की स्पोर्ट्स बाइक बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नौ नवंबर को दिल्ली से आगरा आए थे और अगले दिन क्षेत्र की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया। छीनी गई चैन को उन्होंने दिल्ली पहुंचकर ₹75,000 में बेच दिया।
पुलिस ने बताया कि हनी उर्फ अरप्रीत पर 57 मुकदमे, इकबाल कुरैशी पर 31 मुकदमे और साहिब उर्फ प्रभजोत पर 5 मुकदमे दर्ज हैं। तीनों अपराधी कई राज्यों की पुलिस के वॉच लिस्ट में शामिल थे और लगातार निगरानी में थे।
_____________________________________
किसानों के विरोध से बैकफुट पर एडीए
आगरा, 17 नवम्बर। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) को किसानों के कड़े विरोध के कारण अपने कदम पीछे खींचने पड़े। मंगलवार को एडीए सभागार में किसानों और वीसी की आमने-सामने बैठक हुई, जिसमें किसानों ने अटलपुरम आवासीय योजना के विस्तारीकरण के लिए 41 हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन अधिग्रहण की तैयारी को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की और कई सवाल खड़े किए।
खबरों के अनुसार, बैठक में एडीए उपाध्यक्ष ने साफ कहा कि बिना 80% किसानों की सहमति, ग्राम सभा की सामान्य बैठक और आपसी सहमति के बिना कोई भी जमीन अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अतिरिक्त 41 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की कोई योजना वर्तमान में नहीं है और न ही शासन को ऐसा कोई प्रस्ताव भेजा गया है।
इससे पहले किसान जिलाधिकारी अरविंद कुमार बंगारी से भी मिलने पहुंचे थे।
_____________________________________
ब्रह्मा कुमारीज ने किया सम्मान समारोह
आगरा, 17 नवम्बर। ब्रह्मा कुमारीज के ईदगाह स्थित प्रभु मिलन केंद्र पर सोमवार को संस्था के सामाजिक प्रभाग की ओर से स्वच्छ, स्वस्थ, शिक्षित और स्वर्णिम भारत के निर्माताओं, समाजसेवियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल के साथ केंद्र प्रभारी बी के अश्विना, माउंट आबू से आए अंतराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बी. के. ईवी गिरीश तथा बी के वीरेंद्र द्वारा किया गया। नृत्य ज्योति कथक केंद्र की ओर से स्वागत नृत्य प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉक्टर पंकज महेंद्रू, डा रेनू महेंद्रू, डॉ मंजू भदोरिया अध्यक्ष जिला पंचायत, तूलिका कपूर, डॉ अलका सेन, समाजसेवी जितेंद्र चौहान, राजकुमार जैन, सुशील जैन, राज बहादुर राज, आरपी सक्सेना, ज्योति खंडेलवाल, त्रिवेणी आनंद, हरेंद्र गुप्ता, डॉ देवाशीष भट्टाचार्य, संतोष गहलोत, राजीव अग्रवाल, नितेश अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments