रास्ते में जलभराव रोकने को खोदे गए गड्ढे के पानी में डूबकर मासूम की मौत
आगरा, 17 नवम्बर। थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव फतेहपुरा में एक पांच साल के बच्चे की दस फीट गहरे पानी के गड्ढे में गिरकर मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, गांव में जलनिकासी न होने पर यह गड्डा बनाया गया था जिसमें पानी जमा हो रहा था। इस संबंध में पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव फतेहपुरा निवासी देशराज का बेटा मन्नू सोमवार सुबह घर के पास ही बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान घर से करीब 400 मीटर दूर गांव के बाहर रास्ते के किनारे खेत में बने करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में वह गिर गया। गड्डा पानी से भरा हुआ था। बच्चे के गिरते ही अफरातफरी मच गई।
ग्रामीणों ने किसी तरह मासूम को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। सीएचसी अछनेरा में चिकित्सकों ने एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने पर पानी रास्ते और खेत में भर जाता था। जलभराव को रोकने के लिए गड्डा खोदा गया था।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments