Agra News: खबरें आगरा की....

केनरा बैंक आगरा के अंकित सहगल और सौरभ शर्मा को मिला राष्ट्रीय दायित्व 
आगरा, 13 नवम्बर। विशाखापट्टनम में विगत दिवस सांपों हुए केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के बीसवें त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन में ताजनगरी के दो पदाधिकारियों को पदोन्नत किया गया। 
शहर के अंकित सहगल को राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव और सौरभ शर्मा को राष्ट्रीय उप महासचिव के पद पर पदोन्नति दी गई। इसके अलावा मयंक सिंह को आगरा क्षेत्र–1 का और योगेश शर्मा को आगरा क्षेत्र–2 का क्षेत्रीय सचिव के रूप में पुनर्नियुक्त किया गया।
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के. सत्यनारायण राजू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मेलन में एसोसिएशन द्वारा एमडी राजू पर आधारित पुस्तक का विमोचन उनकी माता राम सीता के करकमलों से किया गया। अंतिम दिवस पर नई केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव हुआ, जिसमें श्री के. रविकुमार को पुनः महासचिव, राजीव निगम को अध्यक्ष, जैकब को चेयरमैन और रामाप्रसाद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया।
________________________________________
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन 25 स्थानों पर लगाएगा डायबिटीज जागरूकता शिविर
आगरा, 13 नवम्बर। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला शाखा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 25 से अधिक स्थानों पर मधुमेह जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। 
अध्यक्ष डा पंकज नगायच ने कहा इन शिविरों में जनसाधारण को मधुमेह के कारण, उसके निवारण, रोकथाम एवं संतुलित खानपान से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही, कई स्थानों पर मुफ्त शुगर जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हो सकें।
सचिव डा रजनीश मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य है – हर नागरिक को मधुमेह के प्रति जागरूक बनाना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना।
________________________________________
कांग्रेस नेता भारत भूषण गप्पी के भाई एवं पूर्व विधायक अमिताभ लवानिया के निधन पर शोक
आगरा, 13 नवम्बर। अधिवक्ताओं एवं कांग्रेस जनों की एक शोक सभा राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता तथा कांग्रेस नेता रमाशंकर शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को दीवानी कचहरी पर आयोजित की गई। 
शोक सभा में अधिवक्ताओं एवं कांग्रेसजनों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भारत भूषण गप्पी के बड़े भ्राता अर्जुन देव अरोरा एवं पूर्व विधायक अमिताभ लवानिया के अकस्मात निधन पर गंभीर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त दिवंगत दोनों नेताओं के निधन से कांग्रेस एवं समाज को बड़ी क्षति हुई है। शोक सभा में राम टंडन शिरोमणि सिंह, दुष्यंत शर्मा, हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी, अनिल शर्मा,  राम दत्त दिवाकर आर एस मौर्य राज वीर सिंह बी एस फौजदार सत्य प्रकाश सक्सेना राजेंद्र गुप्ता धीरज, प्रदीप चंसौलिया ने शोक व्यक्त किया।
________________________________________
आरबीएस कॉलेज की टीम उपविजेता
आगरा, 13 नवम्बर। पालीवाल पीजी कॉलेज शिकोहाबाद में हुई डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन महिला प्रतियोगिता में आरबीएस कॉलेज की टीम उपविजेता रही।
आरबीएस कॉलेज की टीम सेमीफाइनल में आगरा कॉलेज के टीम को एवं 21-06 एवं 21-07 के स्कोर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच नेशनल पीजी कॉलेज भोगांव और आरबीएस कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें 19-21 के स्कोर से आरबीएस कॉलेज उप विजेता हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
________________________________________
इलेक्ट्रिक कौन्ट्रेक्टर्स एंड मर्चेंट्स एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ
आगरा, 13 नवम्बर। आगरा इलेक्ट्रिक कौन्ट्रेक्टर्स एंड मर्चेंट्स एसोसिएशन अब व्यापारी हितों के साथ समाजसेवा भी करेगी। एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह अतिथिवन में गुरुवार रात को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल थे। अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, महासचिव राकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल और अन्य पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई। इस दौरान संरक्षक चंद्र प्रकाश अग्रवाल, पूर्व महासचिव प्रवीन यादव और पूर्व कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश यादव, सुनील बंसल और अनुज माहेश्वरी, उपाध्यक्ष दिनेश जैन, स्वदेश बंसल और वीरेंद्र शर्मा, उप सचिव नवीन बंसल, पियूष बंसल और अमित बारौलिया, अंकेक्षक राकेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी सुनील केसवानी, वरिष्ठ सलाहकार हरेश अग्रवाल, प्रवक्ता जवाहर ढींगरा और विधि सलाहकार दयानंद गुप्ता ने भी अपने पद की शपथ ग्रहण की। 
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments