डिजिटल अरेस्ट होकर 59 लाख रुपये गंवाने वाले कारोबारी को 29 लाख वापस मिले

आगरा, 01 नवम्बर। डिजिटल अरेस्ट होकर 59 लाख रुपये गंवाने वाले दयालबाग के कारोबारी और उनकी पत्नी के लिए राहत भी खबर है। साइबर क्राइम पुलिस की सक्रियता से उन्हें 29 लाख रुपये वापस मिल गए हैं।
खबरों के मुताबिक, दयालबाग निवासी डेयरी संचालक अशोक कपूर और उनकी पत्नी माधुरी से सीबीआई अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने 59 लाख रुपये अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा लिए थे। ठगों ने विगत 13 अक्टूबर को फोन किया और उनके एकाउंट में करोड़ों रुपये ट्रांसफर होने की बात कहते हुए जेल जाने का डर दिखाया और दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा था।
डेयरी संचालक अशोक कपूर ने साइबर ठगी की जानकारी होने पर साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर जानकारी दी।
एडीसीपी सिटी आदित्य ने मीडिया को बताया कि जिन एकाउंट में साइबर क्रिमनल ने पैसे ट्रांसफर कराए थे उन्हें फ्रीज करा दिया गया। इससे कारोबारी के खाते में 29 लाख रुपये वापस आ गए। बताया गया है कि 59 लाख में से कुछ रुपये एक के बाद एक कई एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए थे, उन एकाउंट को भी फ्रीज कर दिया गया है और रकम वापस करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments