इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा को किया बदनाम, सहपाठी पर शक

आगरा, 31 अक्टूबर। थाना न्यू आगरा क्षेत्र के एक कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर और अश्लील संदेश, फोटो अपलोड कर बदनाम करने की साजिश रची गई। छात्रा की मां ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए किसी सहपाठी पर साजिश रचने की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए साजिशकर्ता का पता लगाने में जुट गई है। 
छात्रा कक्षा नौ में पढ़ती है और ट्रांस यमुना फेस टू की निवासी है। उसकी मां ने थाना एत्माद्दौला में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा लिखकर जांच साइबर सेल को दे दी। साइबर सेल फर्जी आईडी बनाने में प्रयुक्त आईपी एड्रेस का पता लगा रही है। 
खबरों के मुताबिक, छात्रा की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि उनकी बेटी को बदनाम करने के लिए इंस्टाग्राम पर उसके नाम से फर्जी आईडी बनाकर उससे लोगों को जोड़ा गया। अश्लील मैसेज और फोटो अपलोड किए गए। छात्रा को जानकारी हुई तो वह बुरी तरह घबरा गई। स्कूल में साथी उसका मजाक बनाने लगे। इससे वह घर में कैद हो गई। मां का कहना है कि छात्रा का इंस्टाग्राम पर कोई अकाउंट नहीं था। उसके नाम से फर्जी अकाउंट बनाया गया। 51 फालोअर्स और 88 लोगों को फॉलोइंग किया गया। छात्रा को जब इसकी जानकारी हुई, तो परेशान होकर उसने खाना छोड़ दिया। अगले वर्ष उसकी बोर्ड की परीक्षा है। वह पढ़ाई नहीं कर पा रही है। मां के अनुसार, साजिश के लिए उसका कोई सहपाठी जिम्मेदार है। पूरे घटनाक्रम से बेटी अवसाद में है।
इस मामले में थाना एत्माद्दौला प्रभारी देवेंद्र दुबे का कहना है कि साजिशकर्ता शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होगा। साइबर सेल छानबीन कर रही है। छात्रा की काउंसलिंग भी कराई जाएगी। 
________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments