सेंट कॉनरेड को हराकर सेंट पीटर्स ने जीता आर्चबिशप फुटबॉल खिताब
आगरा, 01 नवम्बर। सेंट पीटर्स कॉलेज ने 56वें आर्चबिशप डोमनिक अथाइड मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। शनिवार को कॉलेज मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में विजेता टीम ने सेंट कॉनरेड इण्टर कॉलेज की टीम को 4-2 हरा दिया।
पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक कुशवाह और प्रधानाचार्य फादर डॉ. आल्विन पिन्टो द्वारा किया गया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार ईशान शुक्ला को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर ओम सिकरवार और टॉप स्कोरर - माधव गर्ग बने। फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार कुशाग्रदेव शुक्ला को दिया गया।
प्रारंभ में लेफ्टिनेंट ले कर्नल शशांक-कुशवाह, डा. पराग गौतम, कॉलेज के प्रबंधक फादर इग्नेशियस मिरांडा, प्रधानाचार्य फादर डॉ ऑल्विन पिंटो, उपप्रधानाचार्य फादर लुइस खेस, हेडमिस्ट्रस सिस्टर ऐन्सी चिरायत, कॉर्डिनेटर शोभा राना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
रोमांचक फाइनल मुकाबले में दोनों विद्यालयों के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी कुशल क्षमता का परिचय दिया। प्रतियोगिता में दस विद्यालयों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के संचालन में रेफरी मनोहर सिंह, सोनू वर्मा, राहुल कुमार, मिस्टर देवेन्द्र सिंह, प्रमोद भण्डारी, कौशलेन्द्र सिंह तथा उपदेश भदौरिया का सहयोग रहा।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments