आगरा की सड़कों पर दौड़ेंगे पिंक ऑटो रिक्शा, महिलाओं को मिलेगा रोजगार, पहले चरण में 50 परमिट, मेट्रो आगरा 10 फीडर रूट पर चलायेगा सीएनजी वाहन

आगरा, 19 नवम्बर। मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। बैठक में प्राधिकरण द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन के लिए मिशन शक्ति फेज - 3 के अन्तर्गत महिलाओं हेतु पिंक ऑटो रिक्शा के परमिट स्वीकृत किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी।
बैठक में बताया गया कि पिंक ऑटो रिक्शा में जीपीएस और पैनिक बटन लगा होगा जो पुलिस थाने से लिंक होगा। महिला चालकों को जहां सेफ ड्राइविंग के लिए परिवहन विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा तो वहीं आगरा में आने वाले देशी - विदेशी पर्यटकों को गाइड करने हेतु पर्यटन विभाग और होटल एसोसिएशन द्वारा सात दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ ही फोरेन टूरिस्ट फेसिलिटेशन के तहत पिंक ऑटो रिक्शा को होटलों में फ्री पार्किंग के रूप में सहयोग किया जाएगा। सभी ऐतिहासिक स्मारकों को जोड़ने वाले रूट पर भी पिंक ऑटो रिक्शा चलाये जाने की स्वीकृति मिलेगी। 
इस प्रस्ताव के तहत पिंक ऑटो रिक्शा के कुल 100 परमिट जारी किए जाने हैं। मंडलायुक्त ने पहले चरण में 50 परमिट जारी करने के निर्देश दिए गये। वहीं कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में भी पिंक ऑटो रिक्शा की पार्किंग की सुविधा प्रदान किए जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय करने के निर्देश दिए।
बैठक में मेट्रो स्टेशन के निकट तथा नगर सीमा के भीतर 10 फीडर रूट्स पर सीएनजी वाहन की सेवाएं शुरू करने के सम्बन्ध में प्रस्ताव रखा गया। वर्तमान में अधिकांश पैदल यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से अपने गंतव्य तक पहुंचने में कनेक्टिविटी की असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस संदर्भ में यात्रियों की मांग एवं मेट्रो विभाग द्वारा विस्तृत सर्वेक्षण व अध्ययन के उपरांत 10 फीडर मार्गों की पहचान की गई है जिससे शहर के विभिन्न भागों के नागरिकों को सीएनजी वाहनों से कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी और मेट्रो सेवा का अधिकतम लाभ उठा सकेंगे। यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत मण्डल आयुक्त द्वारा उपरोक्त प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैठक में नए परमिट, परमिट नवीनीकरण, वाहन प्रतिस्थापन, परमिट निरस्तीकरण सहित कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में उप परिवहन आयुक्त विदिशा सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ), अरुण कुमार, अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार, एआरटीओ आलोक अग्रवाल, एआरटीओ मैनपुरी शिवम यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज बी पी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments