नुनिहाई लिंक रोड पर भाई ने ले ली भाई की जान
आगरा, 02 नवम्बर। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीट कर हत्या कर देने की खबर है। आरोपी बड़ा भाई मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी की तलाश शुरु कर दी।
खबरों के अनुसार, नुनिहाई लिंक रोड पर साहब सिंह और उसके छोटे भाई रागेंद्र सिंह पुत्रगण तेज सिंह का परिवार रहता है। लंबे समय से जमीन का बंटवारा न होने से दोनों के बीच तनाव चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि शनिवार देर रात डेढ़ बजे साहब सिंह ने रागेंद्र के घर का दरवाजा खटखटाया।
जब रागेंद्र ने दरवाजा खोला तो बाहर पहले से कई लोग थे। रागेंद्र की बेटी ने बताया कि ताऊ और उनके साथ आए लोगों ने पापा को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया, जिससे वो बेहोश हो गए। परिवारीजन उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां से जिला अस्पताल की इमरजेंसी भेजा गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आरोपी साहब सिंह और उसका परिवार घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments